Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसीकरस्पेशल

Road accident : सवाई माधोपुर सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर सहित सहयोगी और ट्रक मालिक को किया गिरफ्तार, बताई – एक्सप्रेस-वे पर अचानक ट्रक मोड़ने की वजह

Road accident : बीते दिनों राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में हुए हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा था कि हाईवे पर चल रहा एक ट्रक अचानक यू-टर्न लेने लगता है. जिससे पीछे से आ रही कार की उस ट्रक से टक्कर हो जाती है. इस टक्कर में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे का वीडियो वायरल (Sawai Madhopur Horrible Road Accident CCTV Clip) होने के बाद पुलिस लगातार आरोपी ड्राइवर और उस ट्रक के मालिक की खोज में जुटी थी. जिसमें पुलिस को अब सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सवाई माधोपुर हादसे के आरोपी ड्राइवर, उसके सहयोगी और ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.  मालूम हो कि यह हादसा 5 मई को सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र से गुजर रहे एक्सप्रेस वे पर हुआ था. इस भीषण सड़क हादसे में सीकर निवासी 6 लोगों की मौत हुई थी. हादसे के एक दिन बाद एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. जो खूब वायरल हुआ था. इस इस मामले में पुलिस ने आरोपी चालक, सहयोगी और ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

Advertisement

इन तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement

बौंली थाने के सब इंस्पेक्टर जगदीश ने बताया कि 5 मई को एक्सप्रेस-वे पर केन्ट्रा पिकअप की टक्कर से सीकर निवासी कार सवार 6 लोगों की मौत हुई थी और दो मासूम बालक घायल हुए थे. जिसे लेकर मृतक कैलाश चौधरी के भाई उम्मेद सिंह पुत्र हीरालाल जाट निवासी सीकर ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करवाया था.

Advertisement

Advertisement

पुलिस की स्पेशल टीमें हफ्तेभर से आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी. मुखबिर की सहायता से बौंली थाना पुलिस ने लापरवाह चालक राजेश पुत्र हनुमान मीणा निवासी बड़ागांव, पिकअप मलिक इंदरराज पुत्र गिरिराज माली निवासी डिडवाड़ी व सहयोगी वीर सिंह पुत्र गिरिराज माली को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

आरोपी ड्राइवर ने बताया- अचानक क्यों लिया था यू-टर्न

Advertisement

पुलिस ने बताया कि केन्ट्रा पिकअप अवैध बजरी परिवहन के व्यवसाय में संलिप्त थी और एक्सप्रेस-वे पर बने हुए अस्थाई बजरी स्टॉक से बजरी भरने के लिए जा रही थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी ड्राइवर ने बताया कि वो बजरी भरने जा रहा था. लेकिन एक्सप्रेस वे पर चलते-चलते बजरी का स्टॉक पीछे छूट गया था. जिसके बाद ड्राइवर ने अचानक यू-टर्न ले लिया था. चालक इतना बेपरवाह था कि उसने यह तक नहीं देखा कि पीछे कौन सा वाहन आ रहा है और अचानक एक्सप्रेस-वे पर ही यू-टर्न ले लिया था.

Advertisement

सीकर के इन 6 लोगों की हुई थी मौत

Advertisement

एक्सप्रेस पर ट्रक के अचानक यू-टर्न लेने से पीछे से आ रही एक कार की टक्कर हो गई थी. कार में सीकर का एक परिवार सवार था, जो सवाई माधोपुर के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन के लिए जा रहा था. इस हादसे में सीकर निवासी मनीष पुत्र रामावतार शर्मा, सतीश पुत्र रामावतार शर्मा, अनीता पत्नी मनीष, पूनम पत्नी सतीश व संतोष पत्नी गजानन्द शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनका दोस्त चालक कैलाश चौधरी पुत्र बलवीर चौधरी की भी मौत हुई थी.

Advertisement
हादसे में मनीष शर्मा की 6 वर्षीय पुत्री दीपाली और 10 वर्षीय पुत्र मनन शर्मा घायल हो गए. जिनका अभी तक जयपुर में उपचार चल रहा है. 

 

Advertisement

हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भाग गया था

Advertisement

अवैध बजरी परिवहन में इस्तेमाल होने वाली इस ट्रक का ड्राइवर इतना अमानवीय था कि हादसे के बाद मौके पर रुका भी नहीं और पिकअप को बैक लेकर  फरार हो गया. जानकारों की माने तो पिकअप चालक यदि वाहन को बैक न लेकर घायलों को कार से निकलने में सहायता करता और समय पर अस्पताल पहुंचाता तो शायद घायलों को बचाया जा सकता था. बौंली थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें – Army soldier Nandu Singh : बम फटने से सेना के जवान नंदू सिंह की मौत, सेना की गाड़ी के बजाय…

Advertisement

यह भी पढ़ें – filed nomination: PM मोदी ने वाराणसी जिलाधिकारी के कार्यालय जाकर दाखिल किया…

Advertisement
Advertisement

Related posts

गणगौर पूजा के लिए तैयारियां शुरू, रेडिमेड गणगौर की बढ़ी मांग

Report Times

भोपाल में नर्सरी की छात्र के साथ स्कूल बस में ड्राइवर ने किया रेप

Report Times

दोस्त का सिर कुचला, खुद के कपड़े पहनाए, कुएं में फेंका… हत्या की वजह जान हैरान रह जाएंगे

Report Times

Leave a Comment