REPORT TIMES
Raterwal Seeds: चिड़ावा। क्षेत्र के किसानों द्वारा सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले मूंगफली बीज KING-666 की पहली खेप मंगलवार सुबह चिड़ावा रेलवे फाटक स्थित रतेरवाल सीड्स के गोदाम पर पहुंची, जिसकी विधिवत पूजा अर्चना करने के पश्चात सप्लाई चालू की गई।
बातचीत में विक्रेता कृष्ण शर्मा ने बताया की मूँगफली KING-666 के अतिरिक्त वेस्टर्न कंपनी द्वारा उत्पादित बम्पर पैदावार उच्च गुणवत्ता का चारा तथा रोगरोधी बाजरा किंग-888, मध्यम लम्बाई एवं अधिक फलियों वाला ग्वार किंग न. 1+, अधिक टींडरो वाला और गुलाबी सुंडी से प्रतिरोधक कपास किंग मैजिक और अधिक पैदावार एवं मोज़ेक विषाणु से प्रतिरोधक किंग सुपर मूंग किस्मो को भी क्षेत्र के किसानो द्वारा सर्वाधिक पसंद किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि IFFDC से ओमप्रकाश झाझड़िया एवं हरियाणा कृषि सेवा केंद्र लोहारू से सुनील कुमार सैनी के अतिरिक्त कृष्णकांत शर्मा, अनिल कुमार धत्तरवाल, मुकेश कुमार गोदारा, पर्मित, मनोज कुमार, सोमवीर शर्मा, रणवीर यादव लाखु, सुरेंद्र भास्कर, अशोक शर्मा, पीयूष शर्मा, अजय शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, अनिल डैला, राजवीर सिंह, प्रवेश बेरला, जगदीश स्वामी आदि मौजूद रहे।
Advertisement