REPORT TIMES
राजस्थान में लगातार पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है। दिन का तापमान अपने चरम पर रहता है तो वहीं शाम होते – होते कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगती है। इसी बीच अब मौसम विभाग ने राजस्थान के तीन जिलों तथा उसके आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
तीन घंटे में बदलेगा इन जगहों का मौसम
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए सूचना दी कि बारां, कोटा, झालावाड़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कई जगहों पर तेज हवाएं चलेंगी। अंधड़ के साथ बारिश की संभावना भी जताई गई है। हवा की तीव्रता 20-30 किमी प्रति घंटे होगी। ऐसे में आगामी 3 घंटे बेहद भारी पड़ सकते हैं।
यहां भी आज बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भी आज बारिश और वज्रपात की संभावना है।