REPORT TIMES
Bola Ki Dhani: मंड्रेला। श्री बालाजी मन्दिर सेवा समिति,बोला की ढाणी (मण्ड्रेला) द्वारा श्री तेजाणा मंगलेश्वर बालाजी मन्दिर में चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का समापन विशाल जागरण एवं भंडारे के साथ हुआ। धार्मिक कार्यक्रमो के अंर्तगत मंदिर परिसर में 11 से 13 मई को अखंड रामायण पाठ का आयोजन हुआ।
वही सोमवार 13 मई को विशाल एवं भव्य रात्री जागरण का आयोजन किया गया जिसमे कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान भक्तों ने बालाजी महाराज के खूब जयकारे लगाए, जिससे आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया।मंगलावर 14 मई को प्रातः महाआरती का आयोजन हुआ जिसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ।पूजा – अर्चना पंडित प्रवीण शास्त्री के सानिध्य में हुई।मंदिर निर्माता समाजसेवी मेवा सिंह बोला ने आए हुए सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ले. जनरल अजय कुमार थे।
Advertisement