REPORT TIMES
Balaji temple: चिड़ावा। शहर के आस्था के बड़े केंद्र भगिनिया जोहड़ स्थित बालाजी मंदिर में आस्था के इस प्राचीन स्थल पर महंत रहे संत बद्रीदास जी की निर्वाण तिथि पर भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर को इस दौरान लाइटिंग से सजाया गया। बालाजी मंदिर में महंत रामसेवक दास के सानिध्य में बालाजी महाराज की विशेष आरती हुई।
सभी ने समाधि स्थलों पर धोक लगाई। इसके बाद प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर संत रामसेवक दास महाराज ने सभी से आस्था के केंद्रों पर ज्यादा से ज्यादा आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की धर्म, संस्कृति से जुड़ाव के सब प्रमुख केंद्र धार्मिक स्थल ही है। ऐसे में बच्चों को जरूर यहां लाना चाहिए। भंडारे में सुरेश डालमिया, मनोज फतेहपुरिया, संदीप हिम्मतरामका, संजय दाधीच, रामकिशन केडिया, रवि भारतीय, अंकित वर्मा, मुरारीलाल किठानिया, कैलाश महाजन फूलवाला सहित काफी लोग मौजूद रहे।
Advertisement