Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशल

Balaji temple : भागिनिया जोहड़ के बालाजी मंदिर में भंडारा : भंडारे में उमड़ी श्रद्धा

REPORT TIMES 
Balaji temple: चिड़ावा। शहर के आस्था के बड़े केंद्र भगिनिया जोहड़ स्थित बालाजी मंदिर में आस्था के इस प्राचीन स्थल पर महंत रहे संत बद्रीदास जी की निर्वाण तिथि पर भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर को इस दौरान लाइटिंग से सजाया गया। बालाजी मंदिर में महंत रामसेवक दास के सानिध्य में बालाजी महाराज की विशेष आरती हुई।
सभी ने समाधि स्थलों पर धोक लगाई। इसके बाद प्रसादी ग्रहण की। इस मौके पर संत रामसेवक दास महाराज ने सभी से आस्था के केंद्रों पर ज्यादा से ज्यादा आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की धर्म, संस्कृति से जुड़ाव के सब प्रमुख केंद्र धार्मिक स्थल ही है। ऐसे में बच्चों को जरूर यहां लाना चाहिए। भंडारे में सुरेश डालमिया, मनोज फतेहपुरिया, संदीप हिम्मतरामका, संजय दाधीच, रामकिशन केडिया, रवि भारतीय, अंकित वर्मा, मुरारीलाल किठानिया, कैलाश महाजन फूलवाला सहित काफी लोग मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

सभी एग्जिक्ट पोल दिखा रहे है बीजेपी की सरकार

Report Times

श्रद्धालुओं ने निशान चढ़ाए : हाथों में निशान लेकर पिलानी रोड से मंड्रेला रोड स्थित मंदिर पहुंची महिला श्रद्धालु

Report Times

सचिन पायलट के सब्र का अंत! आलाकमान से पूछा मीटिंग के बाद भी क्यों कार्रवाई नदारद?

Report Times

Leave a Comment