Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानरेलवेस्पेशल

Railway station : जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित, मार्ग परिवर्तित रेलसेवाओं का अतिरिक्त ठहराव

Railway station : जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, इस कार्य के दौरान जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 4 व 5 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कार्य के कारण मार्ग परिवर्तित रेलसेवाओं का मार्ग के कुछ स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है।

Advertisement

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-

Advertisement

1. गाडी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेलसेवा दिनांक 01.06.24 से 03.08.24 तक हैदराबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Advertisement

2. गाडी संख्या 17019, हिसार- हैदराबाद रेलसेवा दिनांक 04.06.24 से 06.08.24 तक हिसार से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Advertisement

3. गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 28.05.24 से 06.08.24 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Advertisement

Advertisement

4. गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 29.05.24 से 07.08.24 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Advertisement

5. गाडी संख्या 20497, रामेश्वरम्-फिरोजपुर रेलसेवा दिनांक 04.06.24 से 06.08.24 तक रामेश्वरम् से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Advertisement

6. गाडी संख्या 20498, फिरोजपुर-रामेश्वरम् रेलसेवा दिनांक 01.06.24 से 03.08.24 तक फिरोजपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Advertisement

7. गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 29.05.24 से 07.08.24 तक जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं मार्ग में फुलेरा, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Advertisement

8. गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 28.05.24 से 06.08.24 तक काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Advertisement

9. गाडी संख्या 22995, दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 29.05.24 से 07.08.24 तक दिल्ली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Advertisement

10. गाडी संख्या 22996, जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 29.05.24 से 07.08.24 तक जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी। एवं मार्ग में फुलेरा, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

चिड़ावा : भगेरिया बने भारत तिब्बत सहयोग मंच के जिलाध्यक्ष

Report Times

तीन जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार : सीकर – चिड़ावा – लोहारू, जयपुर – चिड़ावा – लोहारू – गंगानगर और हिसार – चिड़ावा – तिरुपति ट्रेनों की बढ़ी संचालन अवधि

Report Times

झुंझुनूं : मेडिकल कॉलेज के लिए कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने लगभग 140 बीघा भूमि का पट्टा जारी किया

Report Times

Leave a Comment