Lohia School: चिड़ावा। लोहिया शिक्षण संस्थान की ओर से संचालित लोहियम कैरियर इंस्टीट्यूट के छात्र कार्तिक सोनी पुत्र प्रदीप सोनी का नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) में चयन हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें संस्था चैयरमैन रामसिंह नेहरा, संस्था निदेशक जगपाल सिंह यादव, नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, सचिव प्रदीप नेहरा, चेयर पर्सन ममता नेहरा, प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे, प्रधानाचार्या प्रमिला झाझड़िया ने कार्तिक को माला पहनाकर व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।
संस्था चैयरमैन राम सिंह नेहरा ने बताया कि एनआईएफटी की पूरे भारत में 18 कॉलेज है, कार्तिक ने ऑल इण्डिया लेवल पर 339 वी रैंक प्राप्त किया है। निदेशक जगपाल सिंह यादव ने कहा कि लोहियम कैरियर इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने अभी हाल ही मे आईआईटी जेईई मेन्स में 98 प्रेसेंटाइल प्राप्त करके शानदार सफलता प्राप्त की । इस अवसर पर कार्तिक के पिता प्रदीप सोनी, माता कविता सोनी का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन कॉमर्स हैड के एल लाठ ने किया। इस अवसर पर पूर्णमल गजराज,गुलजार खान सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Advertisement