water cooler: चिड़ावा। पिलानी विधानसभा क्षेत्र के गांव श्योपुरा के आम चौक में राजेंद्र डांगी की ओर से वाटर कूलर भेंट किया गया। भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने फीता काटकर वाटर कूलर का शुभांरभ किया । दहिया ने कहा कि भीषण गर्मी में आमजन को राहत पहुंचाने वाला कार्य राजेंद्र डांगी ने किया है,
जिससे राहगीरों को ठंडे पानी का लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर सुभाष डांगी, धाराराम बुङानियां, अजय डांगी, चिंटू ठेकेदार, पवन डांगी, पवन डांगी, करण सिंह, सुरेश कुमार पायल, राजकूमार बलोदा, मानसिंह लमोरियां, जग्गमोहन वर्मा, कपिल कोठारी, नरेश डांगी, सुशील डांगी, सुबेसिंह, अविनाश डांगी, संजय डांगी सहित क्षेत्र के गणमान्य जन मौजूद रहे ।
Advertisement