Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसीकरस्पेशल

illegal opium poppy seeds :एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की लक्ष्मणगढ़ में बड़ी कार्रवाई, चावल की आड़ में तस्करी किया जा रहा 3.50 करोड़ रुपये कीमत का अवैध अफीम डोडा पोस्त किया जप्त

illegal opium poppy seeds: जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक ट्रक से चावल के कट्टों की आड़ में तस्करी कर लाए गए 21 क्विंटल 78 किलो 800 ग्राम अफीम डोडा पोस्त की खेप पकड़ी है। मौके से पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर अशोक बिश्नोई पुत्र दानुराम (31) निवासी ढाणी शिमला खारा थाना फलौदी को गिरफ्तार किया गया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपए है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि वांछित एवं इनामी बदमाशों की धरपकड़ तथा अवैध मादक पदार्थ, शराब एवं हथियार तस्करी की रोकथाम के लिए विभिन्न गिरोह से जुड़े सक्रिय बदमाशों के बारे में आसूचना संकलन के लिए पुलिस मुख्यालय से राज्य के सभी शहरों में टीम रवाना कर जानकारी हासिल की जा रही है।

Advertisement

Advertisement

एडीजी एमएन ने बताया कि डीआईजी क्राइम योगेश यादव एवं एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश के सुपरविजन एवं पुलिस इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में गठित टीम के हैड कांस्टेबल महेश सोमरा की सूचना पर सीकर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात को यह कार्रवाई की गई। टीम को जानकारी मिली कि अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त से लोड दिल्ली नम्बर का एक ट्रक बीकानेर की ओर जा रहा है। सूचना पर तकनीकी आधार पर एजीटीएफ ने ट्रक का पीछा किया और सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस को आगे नाकाबंदी करने को कहा। लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी महेंद्र सिंह मय टीम द्वारा थाने के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान लक्ष्मणगढ़ की ओर से आ रहे दिल्ली नंबर के ट्रक को उन्होंने रुकवा लिया। सन्दिग्ध गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें रखे चावल के 84 कट्टों के नीचे छुपा कर रखे गये 137 प्लास्टिक के कट्टों से कुल 21 क्विंटल 78 किलो 800 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ड्राइवर अशोक बिश्नोई ने पुलिस को बताया कि ट्रक मालिक हरिराम जाट निवासी रातड़ी ओसिया एवं सुभाष विश्नोई निवासी सिरमंडी ओसियां, ट्रक में मादक पदार्थ लोड कर लाए थे।

Advertisement

जिन्होंने उसे चौमू के पास ट्रक चलाने के लिए संभाल बीकानेर पहुंचने को कहा था। दोनों व्यक्ति ट्रक के आगे टाटा नेक्शन कार लेकर चल रहे थे। बीकानेर में मिलने के बाद ट्रक मालिक हरिराम व सुभाष, यह माल जहां पहुंचाना था उसके बारे में बताते।

Advertisement

एडीजी एमएन ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ से भरे ट्रक को थाना पुलिस की टीम ने जब्त कर लिया है। साथ ही आरोपी हरिराम बिश्नोई में सुभाष बिश्नोई की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। मामले की अग्रिम जांच थाना बलारा जिला सीकर पुलिस द्वारा की जा रही है। एडीजी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश के सुपरविजन एवं इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, रविंद्र सिंह महावीर सिंह, कमल सिंह, राकेश जाखड़ कांस्टेबल, कांस्टेबल नरेश व चालक सुरेश की विशेष भूमिका एवं एसएचओ गांधीनगर अजमेर अशोक विशु व एजीटीएफ के हैड कांस्टेबल शंकर दयाल व कांस्टेबल सोहन देव की तकनीकी भूमिका रही। कार्रवाई में एसएचओ लक्ष्मणगढ़ महेंद्र सिंह मय जाब्ता एवं डीएसटी सीकर के कांस्टेबल हरीश कुमार, अशोक कुमार, विजयपाल, रमेश कुमार, अंकुश एवं सुरेंद्र का सहयोग रहा।

Advertisement
Advertisement

Related posts

रिवाज बदलने निकले अशोक गहलोत, महंगाई राहत कैंप में झोंकी जान, क्या सचिन पायलट हो गए शांत?

Report Times

कोडरमा : डोमचांच बाजार रोड में आर्थिक तंगी के कारण एक युवक ने लगाई फांसी

Report Times

सोनिया गांधी ने लोकसभा में सरकार को घेरा, कहा- महामारी से बच्चे ज्‍यादा प्रभावित, फ‍िर शुरू की जाए मध्याह्न भोजन योजना

Report Times

Leave a Comment