Social security pension: झुंझुनूं : राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत पेंशनर्स के वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाए जाने की तिथि 31मई 2024 तक बढ़ा दी गई है। जिले में अभी भी 25052 पेंशनर्स द्वारा वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया जाना शेष है। वार्षिक भौतिक सत्यापन के अभाव में पेंशनर्स का माह जून, 2024 (देय जुलाई, 2024) से पेंशन भुगतान रोक दिया जायेगा।
विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन पूनियां ने बताया कि पेंशनर जनाधार में ई केवाईसी पूर्ण करवाकर निम्नलिखित तीन विकल्पों द्वारा वार्षिक भौतिक सत्यापन करवा सकता है। जिले के समस्त पेंशनर्स पेंशन योजनान्तर्गत समयबद्ध रूप से लाभ प्राप्त करने के लिए जनाधार में ईकेवाईसी पूर्ण करवाकर अपना वार्षिक सत्यापन उक्तानुसार उपलब्ध विकल्पों के माध्यम से अविलम्ब करवाया जाना सुनिश्चित करें तथा पेंशनर के जनाधार व पेंशन पीपीओ में डाटा भिन्न होने से वार्षिक सत्यापन नहीं होने की दशा में संबंधित स्वीकृतकर्ता अधिकारी (ग्रामीण पेंशनर्स अपने पंचायत समिति कार्यालय एवं शहरी पेंशनर्स अपने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय) कार्यालय में संपर्क कर पेंशन पीपीओ को निरस्त करवाकर पात्रता अनुसार पुनः ऑनलाईन आवेदन यथा समय करावें।