illegal construction: चिड़ावा। शहर की पिलानी रोड पर शुक्रवार को नगरपालिका की ओर से अवैध निर्माण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसके तहत पिलानी रोड पर दो जगह कार्रवाई की गई। ईओ रोहित मील के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम पिलानी रोड पर सबसे पहले पुराना डीएसपी ऑफिस के पास पहुंची। यहां न्यू क्रिस एकेडमी के पास पांच दुकानों के अवैध निर्माण कार्य को भी रुकवाया गया। यहां पर स्वामित्व निर्धारण नहीं होने, निर्माण स्वीकृति नहीं लेने और पट्टा आदि कमियों के चलते निर्माण कार्य रोककर सीज किया गया।
इसी तरह पिलानी रोड पर ही थोड़ा आगे चल रहे संजय जखोड़िया/ सुमन जखोडिया द्वारा चलाए जा रहे व्यवसायिक निर्माण को रूकवाया गया। निर्माण कार्य की इजाजत ना लेने और अवैध रूप से कार्य करने पर नोटिस भी चस्पा किया गया। ईओ रोहित मील ने बताया कि यहां पर शेर सिंह, संदीप कुमार, मूलचंद, धर्मपाल और एक अन्य के खिलाफ सीज कार्रवाई कर नोटिस चस्पा किए गए हैं और अब बिना इजाजत कार्य करने पर नगरपालिका की ओर से अवैध निर्माण तोड़ने और अन्य कार्रवाई की जा सकती है कार्रवाई के दौरान सीआई विनोद सामरिया, नया बस स्टैंड चौकी प्रभारी बलबीर चावला, नगरपालिका के दीपक जांगिड़, मनीष पुजारी, नगरपालिका एसआई नरेंद्र सिंह, संदीप लांबा, जमादार विनोद, संजय कुमार सहित नगरपालिका कार्मिक, पुलिस कर्मी और काफी लोग मौजूद रहे।
Advertisement