Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजस्थानस्पेशल

Kidney scandal: झुंझुनूं किडनी कांड पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, डॉ. संजय धनखड़ की प्रैक्टिस पर भी लटकी तलवार

Kidney scandal: राजस्थान में झुंझुनूं के धनखड़ अस्पताल में किडनी कांड मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देश पर डॉ. संजय धनखड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. यह एफआईआर सीएमएचओ ने दर्ज कराई है. बता दें कि डॉ. संजय धनखड़ ने एक महिला की खराब की किडनी के बजाय सही किडनी निकाल दिया था.

Advertisement

डॉ. धनखड़ की प्रैक्टिस पर लटकी तलवार

Advertisement

इसके साथ ही किडनी कांड में शामिल डॉ. धनखड़ की प्रैक्टिस पर भी तलवार लटक रही है. झुंझुनूं के कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश के साथ-साथ राजस्थान मेडिकल काउंसिल को एक पत्र भी लिखा है. पत्र में कलेक्टर ने डॉ. संजय धनखड़ के रजिस्ट्रेशन को निरस्त करने की अनुशंषा की है.

Advertisement

Advertisement

क्या है झुंझुनूं का किडनी कांड

Advertisement

बता दें कि झुंझुनूं के नूआं निवासी महिला ईद बानो (30) को काफी समय से पथरी की दिक्कत थी. इसके बाद जिले के धनखड़ अस्पताल में उसे ले जाया गया. जहां पर जांच के बाद डॉ. संजय धनखड़ ने पथरी की वजह से महिला की दांईं किडनी खराब हो गई. इस पर महिला का 15 मई को ऑपरेशन किया गया. हालांकि, इस दौरान डॉक्टर ने लापरवाही बरते हुए महिला की दांईं के बजाय बांईं ओर की सही किडनी को निकाल दिया. इसके बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. घर आने पर महिला की तबियत और बिगड़ गई.

Advertisement

लापरवाही बरतने पर अस्पताल को किया सीज

Advertisement

महिला की हालत खराब होने पर मामला प्रकाश में आया. इसके बाद लापरवाही बरतने पर अस्पताल को सीज कर दिया गया था. वहीं, अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कराने की व्यवस्था की गई. 28 मई को सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ पहुंचे और अस्पताल के पूरे रिकॉर्ड को सीज कर दिया था.

Advertisement
Advertisement

Related posts

दिल्ली : सीबीआई करेगी सुशांत केस की जांच

Report Times

‘मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होगी’ मोरबी की घटना पर भावुक हुए पीएम मोदी

Report Times

’15 लाख, नौकरी, बच्चों की पढ़ाई फ्री…’ जुनैद-नासिर के परिवार को गहलोत सरकार की मदद

Report Times

Leave a Comment