Crime : चिड़ावा। पुलिस थाना चिड़ावा व डीएसटी की संयुक्त कार्यवाही में बुधवार को अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान सौरभ उर्फ बबलु शूटर के रूप में हुई है। वह ओजटू गांव का रहने वाला है। सीआई विनोद सामरिया के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि ओजटू बाईपास तिराहे पर एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को धरदबोचा।
आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हथियार का इस्तेमाल मारपीट और हत्या के प्रयास के लिए करता था। आरोपी के खिलाफ पहले भी मारपीट, हत्या का प्रयास और अवैध हथियार रखने के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर जेल भेज दिया है।