Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानविदेशस्पेशल

Fake Jewellery: विदेशी महिला को इंस्टाग्राम बिजनेस से बेचीं 6 करोड़ की नकली ज्वेलरी, जयपुर के व्यापारी का लुकआउट नोटिस जारी

Fake Jewellery: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में एक विदेशी महिला के साथ 6 करोड़ नकली ज्वेलरी (Fake Jewellery) बेचने का मामला सामने आया है. नकली ज्वेलरी बेचने के मामले में फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने वाले नंदकिशोर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं ज्वेलर गौरव सोनी और राजेंद्र सोनी पुलिस की गिरफ्त से अभी दूर बताए जा रहे हैं. यूएस निवासी चेरिश ने 18 मई को जयपुर के मानक चौक थाने में मामला दर्ज करवाया है.

Advertisement

Advertisement

इंस्टाग्राम पर हुई थी पहचान

Advertisement

एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने कहा, ‘यूएस की चेरिश ने 18 मई को माणक चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उसमें बताया कि वो जयपुर से ज्वेलरी खरीदकर यूएस में व्यवसाय करती है. 2022 में इंस्टाग्राम के जरिए उसका गौरव सोनी से परिचय हुआ, जिसके बाद उसने गौरव से दो साल में 6 करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी खरीदी. अप्रैल 2024 में जब यूएस में लगी एग्जीबिशन में उस ज्वेलरी की जांच हुई तो वो नकली पाई गई. इसके बाद वो जयपुर आकर गौरव से मिली. लेकिन गौरव ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर भगा दिया. बाद में गौरव ने महिला की झूठी शिकायत भी कर दी. इससे परेशान होकर महिला ने यूएस एंबेसी में शिकायत की, और फिर एक एफआईआर दर्ज हुई.’

Advertisement

3 करोड़ रुपये में खरीदा फ्लैट

Advertisement

यूएस एंबेसी से फोन आने के बाद फिलहाल जयपुर पुलिस इस केस को लेकर एक्शन मोड में है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी गौरव सोनी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है. वहीं उसके पिता राजेंद्र सोनी को पकड़ने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस की जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी गौरव ने हाल ही में जयपुर के सी स्कीम राजेंद्र सिविल लाइंस में 3 करोड़ रुपए में फ्लैट खरीदा है. ऐसे में पुलिस सतर्क है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

सीआई के कहने पर व्यापारियों ने दिया सहयोग करने का आश्वासन

Report Times

संदीप ने मारा ‘पंजा’, मुंबई के आधे बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार

Report Times

बकाया जमा नहीं कराया तो बिजली डिस्कॉम ने खम्भों से काट वायर, सिटी केबल व फाइबर इन्टरनेट वायरों को हटाया

Report Times

Leave a Comment