Criminal: सीकर। उद्योग नगर थाना पुलिस ने एमबीबीएस में एडमिशन दिलवाने के नाम पर 97 लाख की ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सीकर, चूरू और झुंझुनूं में कई परिवारों से ठगी कर चुका है। आरोपी केवल 12वीं क्लास तक पढ़ा लिखा है। चूरू में किराए के मकान में रहकर फरारी काट रहा था। पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों व फर्जीवाड़े को लेकर पूछताछ कर रही है। उद्योग नगर थाना पुलिस के अनुसार 25 जनवरी 2024 को नानूराम पुत्र सूरजमल जाट चिथवाड़ी, सामोद हाल पिपराली रोड ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि फरवरी 2023 में उनके परिचित के माध्यम से उनकी मुलाकात प्रमोद उर्फ रोहित सोनी निवासी चूरू से हुई। जिसने नानूराम को कहा कि उदयपुर में उसका गीतांजलि मेडिकल कॉलेज है, जहां वे बच्चों को एमबीबीएस का कोर्स करवाते हैं।
ठगी के पैसों से करता था अय्याशी
ऐसे में कोई भी इसके झांसे में आ जाता। ठगी के बाद यह पैसों से अय्याशी करता और सट्टा खेलता था। आरोपी की गिरफ्तारी में उद्योग नगर थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह देगड़ा, सब इंस्पेक्टर रमेशचंद्र मीणा, एएसआई बीरबलसिंह, हेड कांस्टेबल संतकुमार के अलावा पुलिस थाने के कांस्टेबल मामराज और विकास की अहम भूमिका रही।