Divisional Commissioner: चिड़ावा। ओजटू के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में संभाग स्तरीय जनसुनवाई हुई। संभागीय आयुक्त वन्दना सिंघवी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई शुरू होने से पहले ग्रामीणों ने बिजली कटौती का विरोध किया। पूर्व सरपंच शीशराम डांगी के नेतृत्व में बिजली विभाग का अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई।\
ग्रामीणों का कहना था कि रात को अघोषित कटौती की जा रही है। जिस पर संबंधित अधिकारी संतोषजनक जवाब नही दे पाए। जिस कारण काफी देर तक हंगामा होता रहा। जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त सिंघवी ने प्रत्येक प्रकरण की सुनवाई की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लेने की बात कही। सबसे ज्यादा शिकायतें जलदाय विभाग से जुड़ी मिली। पूर्व प्रधान शेरसिंह नेहरा ने देवरोड में दो ट्यूबवेल तैयार होने की बावजूद टंकी में नही जोड़ने का मुद्दा उठाया।
रात्रि चौपाल में पिलानी विधायक पितराम काला, अतिरिक्त संभाग आयुक्त पुरुषोत्तम शर्मा, जिला परिषद सीईओ अंबालाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौर, चिड़ावा एसडीएम बृजेश गुप्ता, झुंझुनू एसडीएम सुमन सोनल, सरपंच विनोद डांगी, तहसीलदार कमलदीप पूनिया, डीएसपी विकास धींधवाल, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया, पूर्व प्रधान शेरसिंह नेहरा, उमराव डांगी, एसई शरद माथुर, एक्सईएन मदनलाल मीणा,
पूर्व सरपंच शीशराम डांगी, सीआई विनोद सामरिया, एईएन अशोक पलसानिया, सीएमएचओ डाॅ.छोटेलाल गुर्जर, जेईएन आदित्य मिश्रा, केके डिग्रवाल, जेईएन दीपिका गोदारा, कमलदीप गोदारा, सांख्यिकीय अधिकारी रणसिंह चौधरी सहित जिलास्तरीय व ब्लॉकस्तरीय अधिकारी सहित ग्रामीण मौजूद रहे। उधर देर रात तक चली जनसुनवाई में पेयजल, बिजली, पंचायतीराज, सफाई, पुलिस विभाग, एएनएम अनिता ने 28 माह से वेतन बकाया होने, राशन डीलर एसोसिएशन की समस्या, ओजटू में पुलिस चौकी खुलवाने समेत 64 से ज्यादा प्रकरण आए।
Advertisement