चिड़ावा। चिड़ावा नगर पालिका वार्ड नंबर 22 के उपचुनाव हेतु अंकित भगेरिया ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया नामांकन दाखिल से पहले अंकित ने श्री कल्याण प्रभु के दर्शन किए मुख्य बाजार श्री पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा साधना स्थल से रवाना होकर बाबा के दर्शन कर
दादा पूर्व पार्षद स्वर्गीय अरुण कुमार पूर्व अध्यक्ष ललिता देवी और पूर्व पार्षद अनूप भगेरिया के धोक लगाकर अपने समर्थकों के साथ उपखंड कार्यालय पहुंचे अंकित ने कहा कि उसका सपना अपने चाचा ने जो सपने देखे थे उनको पूरा करना है भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजेश दहिया के नेतृत्व में उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया
नामांकन दाखिल के समय भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ललित भगेरिया सरपंच प्रतिनिधि अनूप नेहरा पूर्व मंडल अध्यक्ष बाबूलाल जांगिड़ पूर्व पार्षद कैप्टन शंकर लाल महेंद्र कुमावत पार्षद शशिकांत चेजारा सत्येंद्र कौशिक श्याम सुंदर शर्मा संजय रोहिल्ला अशोक अग्रवाल संदीप फतेहपुरिया प्रशांत अग्रवाल राकेश सराफ पुष्कर बजाज, मोती हिमतरामका अशोक गोयल ,
राजेश वैद , सुमित केडिया पियूष बाछूका विशाल मोदी नितिन केडिया मयंक मंडेलिया सुनील हलवाई विनोद चौरसिया विजय बागड़ी सोनू मोदी गौरव हिमत रामका , राहुल सोलंकी अमित किठाणिया शशिकांत किठानिया रोहतास डांगी, सुरेंद्र सैनी , परदीप दरोगा ,शुभम मोदी , गजेंद्र कुमावत, अभिषेक महमिया , अमित ,अभिषेक भगेरिया , ईशु भगेरिया ,हरिकिसन ,महेंद्र स्वामी
सुशील भारतीय, सत्यनारायण जांगिड़, काफी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
Advertisement