Pensioners: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 27 जून को झुंझुनूं आएंगे। वे यहां सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का पेंशनर्स के बैंक खातों में डीबीटी करेंगे। साथ ही लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। इस लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 88.44 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,038.55 करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित करेंगे।
राज्य सरकार की ओर से दिव्यांगों, बुजुर्गों और जरूरतमंद महिलाओं को दी जाने वाली पेंशन राशि 1,000 रुपए से बढ़ाकर 1,150 रुपए किए गए हैं। यह बढ़ी हुई पेंशन राशि एक अप्रेल, 2024 से दी जा रही है। मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर सोमवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत झुंझुनूं आए। उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा सभा स्थल का जायजा लिया।
विधायक की जेब काटने का प्रयास
वहीं झुंझुनूं के एक रेस्टोरेंट में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक खत्म होने के बाद बाहर आते वक्त नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल की किसी ने जेब काटने का प्रयास किया।
इस पर विधायक जाखल ने उसका हाथ व गिरेबान पकड लिया। विधायक ने हालांकि उसे छोड़ दिया लेकिन कार्यकर्ताओं ने जेबकतरे के दो-चार चांटे मारे। विधायक जाखल ने बताया कि जेबकतरे ने जैसे ही जेब में हाथ डाला, मैंने उसका हाथ पकड़ लिया। एक बार तो उसे पुलिस के हवाले करने की सोची, फिर उसे छोड़ दिया। हालांकि कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया और दो-चार चांटे मारकर छोड़ा।