Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

Rajasthan: NEET परीक्षा के तार राजस्थान के झालावाड़ से जुड़े, मेडिकल कॉलेज के 10 स्टूडेंट्स को पूछताछ के लिए CBI ने उठाया

Rajasthan: नीट परीक्षा पेपर लीक के तार अब झालावाड़ मेडिकल कॉलेज (Jhalawar Medical College) से भी जुड़ गए हैं. सीबीआई (CBI) की टीम ने इस कॉलेज के 10 छात्रों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 8 को जमानत मिल चुकी है, जबकि 2 छात्र अभी भी पुलिस की कस्टडी में हैं. इन छात्रों पर 15-15 लाख रुपये लेकर डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने का आरोप है. इसमें छात्रों के साथ कुछ छात्राएं भी शामिल हैं.

कॉलेज प्रशासन ने मामला छिपाया

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा इस मामले को लेकर लंबे समय तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुभाष चंद्र जैन से जब इस मामले पूछा गया तो वह लगातार मामले को टालते रहे. मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों द्वारा मामले को छुपाया जाना भी अपने आप में कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. वहीं लोकल पुलिस से जब इस बारे में जानकारी मांगी गई तो वे सीबीआई द्वारा की गई किसी भी कार्रवाई के बारे में उन्हें जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं. हालांकि कॉलेज के डीन ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है और बताया है कि बीते दिनों दिल्ली और मुंबई से टीमें आई थीं जो कॉलेज में पढ़ने वाले 10 स्टूडेंट्स को गिरफ्तार करके ले गई थीं.

नीट मामले में हुई कई गिरफ्तारियां

बताते चलें कि नीट यूजी परीक्षा में फर्जीवाड़े के मामले में देशभर में कई जगह पर मुकदमे दर्ज हुए हैं. जिन पर अलग-अलग राज्यों की पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है. इसके बाद लगातार पूरे देश में अलग-अलग जगह पर कार्रवाई हो रही है. NEET परीक्षा घोटाले में अब तक दर्जनों गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. अब इसके तार झालावाड़ मेडिकल कॉलेज से भी जुड़ चुके हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी राजस्थान के अन्य मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले मेडिकोज के इस तरह से डमी कैंडिडेट के रूप में नीट परीक्षा देने के मामले सामने आते रहे हैं.

Related posts

उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश का किया अभिनंदन

Report Times

राजस्थान: 22 दिन की नवजात बच्ची मिली कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Report Times

कभी यहां भी वर्षो तक निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा : चिड़ावा के प्राचीन जगदीश मंदिर से निकलती थी भव्य रथयात्रा

Report Times

Leave a Comment