Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशव्यापारिक खबरसोशल-वायरलस्पेशल

tariff plans: जियो के बाद अब एयरटेल ने भी दिया यूजर्स को झटका, जारी हुई नए टैरिफ प्लान की लिस्ट

tariff plans: जुलाई महीने में आपका खर्चा बढ़ने वाला है. जियो के बाद अब एयरटेल ने नए मोबाइल टैरिफ प्लान की लिस्ट जारी कर दी है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. नई कीमतें 3 जुलाई 2024 से लागू हो जाएंगी. इसके बाद आपको फोन का रिचार्ज करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंंगे.

कंपनी ने बयान में क्या कहा?

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि नई कीमतें भारती हेक्साकॉम लिमिटेड सर्कल सहित सभी सर्कल पर लागू होंगी. कस्टमर के बजट को ध्यान में रखते हुए हमने एंट्री लेवल रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 70p की बढ़ोतरी की है, ताकि उपभोक्ताओं पर जोर ना पड़े. सभी एयरटेल प्लान के लिए नए टैरिफ कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. यूजर्स वहां जाकर अपना पसंदीदा प्लान चुनकर रिचार्ज करवा सकते हैं.

कितना महंगा हुआ एयरटेल का प्रीपेड रिचार्ज

– अनलिमिटेड वॉइस प्लान

₹179 वाले प्लान की कीमत अब ₹199 हो गई है.
₹455 वाले प्लान की कीमत अब ₹509 हो गई है.
₹1799 वाले प्लान की कीमत अब ₹1999 हो गई है.

– डेली डेटा प्लान्स

₹265 वाले प्लान की कीमत अब ₹299 हो गई है.
₹299 वाले प्लान की कीमत अब ₹349 हो गई है.
₹359 वाले प्लान की कीमत अब ₹409 हो गई है.
₹399 वाले प्लान की कीमत अब ₹449 हो गई है.
₹479 वाले प्लान की कीमत अब ₹579 हो गई है.
₹549 वाले प्लान की कीमत अब ₹649 हो गई है.
₹719 वाले प्लान की कीमत अब ₹859 हो गई है.
₹839 वाले प्लान की कीमत अब ₹979 हो गई है.
₹2999 वाले प्लान की कीमत अब ₹3599 हो गई है.

– डेटा एड-ऑन्स

₹19 वाले प्लान की कीमत अब ₹22 हो गई है.
₹29 वाले प्लान की कीमत अब ₹33 हो गई है.
₹65 वाले प्लान की कीमत अब ₹77 हो गई है.

कितना महंगा हुआ एयरटेल का पोस्टपेड रिचार्ज

₹399 वाले प्लान की कीमत अब ₹349 हो गई है.
₹499 वाले प्लान की कीमत अब ₹549 हो गई है.
₹599 वाले प्लान की कीमत अब ₹699 हो गई है.
₹999 वाले प्लान की कीमत अब ₹1199 हो गई है.

रिलायंस जियो ने अपने लाखों ग्राहकों को जोर का झटका दिया है. कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है. कंपनी की ओर से नई टैरिफ प्लान जारी की गई है. जिसके अनुसार जियो के रिचार्ज प्लान में 12.5 से लेकर 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है. कंपनी की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि नई दरें 3 जुलाई से लागू होंगी. ऐसे में 3 जुलाई के बाद जियो का रिचार्ज करने के लिए लोगों को अधिक पैसे खर्च करने होंगे.

239 वाला पॉपुलर प्लान अब 299 रुपए में

जियो का अब 239 रुपए वाला सबसे पॉपुलर प्लान अब 299 रुपए का हो गया है. इस प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होती है. वाईफाई यूज करने वाले काफी लोग इस प्लान को यूज करते हैं. वहीं बात प्रीपेड प्लान की करें तो जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपए का था, अब इसके लिए 189 रुपए चुकाने होंगे.

719 रुपए का रिचार्ज अब 859 रुपए में

जियो ने कुल मिलाकर 17 प्रीपेड और 2 पोस्ट पेड प्लान के चार्ज में बढ़ोतरी की है.  बात 2GB के प्लान की बात करें तो 299 रुपये वाला मंथली प्लान अब 349 रुपए में मिलेगा. 533 रुपए का दो महीने का प्लान अब 629 रुपये में मिलेगा. 719 रुपए की तीन महीने का प्लान अब 859 रुपए में मिलेगा. 2999 रुपये का एक साल का प्लान अब 3599 रुपये में मिलेगा.

दूसरे ऑपरेटर्स भी बढ़ा सकते हैं टैरिफ

जियो के रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी के बाद अब चर्चा है कि देश के दूसरे टेलीकॉम कंपनियां भी अपना दाम बढ़ा सकती है. बात देश के बड़े टेलीकॉम कंपनियों की करें तो जियो के आने के बाद कई टेलीकॉम कंपनियां बंद हो गई. वहीं कई ने दूसरी कंपनियों से विलय कर लिया. अब जियो के अलावा भारती एयरटेल और वोडा-आइडिया देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां हैं. जियो के टैरिफ में ये बढ़ोतरी के बाद अब एयरटेल और वीआई भी अपने रिचार्ज प्लान को बढ़ा सकती है.

Related posts

साइबर ठगी के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन; 70 टीमों ने 70 घंटे में जब्त किए 52 लाख नगद, किसान-पेंशनधारक थे निशाने पर

Report Times

हिमाचल प्रदेश: 1 साल बाद CM सुक्खू कर रहे कैबिनेट विस्तार, ये 2 विधायक आज बनेंगे मंत्री

Report Times

महाकुंभ जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, आधा हो गया फ्लाइट्स का किराया

Report Times

Leave a Comment