Bail: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची की होटवार जेल से रिहा हो गए हैं. हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बेल मिलने के बाद से झामुमो कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने की खबर मिलते ही मोरहाबादी के पास कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था. जमीन घोटाले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था.
हाईकोर्ट ने हेमंत को दी राहत
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट ने राहत देते हुए जमानत दे दी है. झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय ने 28 जून शुक्रवार को को जमीन घोटाले मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जमानत दी. बता दें कि ईडी ने जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन से 31 जनवरी को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तरी के बाद से वह रांची के होटवार जेल में बंद थे.
हेमंत सोरेन को लेने पहुंची थी कल्पना सोरेन
हेमंत सोरेन की रिहाई की खबर सुनते ही जैसे झामुमो कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. वहीं सोरेन परिवार का भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पत्नी कल्पना सोरेन उन्हें लेने के लिए होटवार जेल पहुंचीं. कल्पना सोरेन के साथ झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन भी मौजूद रहे.