Report Times
latestOtherउदयपुरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारचूरूटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

राजस्थान के चूरू जिले में एक कंटेनर से अवैध अफीम जब्त, कंटेनर में गुप्त तहखाना बना छिपा रखी थी 1 करोड़ की अफीम, उदयपुर जिले के एक तस्कर को गिरफ्तार

राजस्थान में पुलिस की सख्ती के बाद भी अफीम की तस्करी के मामले में थमते नजर नहीं आ रहे हैं. जैसे-जैसे पुलिस ने सख्ती दिखा रही है वैसे-वैसे तस्कर भी अलग-अलग तरीके अपनाकर अपना गोरखधंधा चला रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को चूरू जिले में एक नए मामले का खुलासा हुआ. यहां पुलिस ने एक कंटेनर से करीब एक करोड़ रुपए का अवैध अफीम जब्त किया है. अफीम कंटेनर में एक गुप्त तहखाना बनाकर छिपाकर रखा गया था. मामले में पुलिस ने उदयपुर के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई चूरू जिले की भानीपुरा पुलिस ने की है. मिली जानकारी के अनुसार मालसर फांटा के पास पुलिस ने कंटेनर को पकड़ा.

मासलर फांटा के पास अफीम लदे कंटनेर को पकड़ा 

दरअसल नया कानून लागू होने के बाद डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भानीपुरा और डीएसटी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मालसर फांटा के पास एक कंटेनर से एक करोड रुपए कीमत की 13 किलो 715 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नया कानून लागू होने के बाद भानीपुरा और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मालसर फांटा के पास सरदारशहर की ओर से आए एक कंटेनर को रुकवाया और उसको चेक किया तो कंटेनर में 13 किलो 715 ग्राम अवैध अफीम मिली.

गिरफ्तार तस्कर पहले भी नागालैंड में पकड़ा जा चुका है

पुलिस ने नए कानून के नियमों के तहत मामले की वीडियोग्राफी करते हुए उदयपुर निवासी तस्कर 50 वर्षीय सवाई सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा जप्त अवैध अफीम की अनुमानित कीमत करीब एक करोड रुपए है. डीएसपी ने बताया कि तस्कर ने अफीम तस्करी के लिए कंटेनर में अफीम छुपाने के लिए चेसिस में गुप्त तहखाना बना रखा था. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर मादक पदार्थों की अन्तर्राजीय तस्करी करने का माहिर है और पूर्व में भी नागालैंड में 22 किलो अफीम के साथ पकड़ा जा चुका है.

बीते 6 महीने में 2.78 क्विंटल अफीम की जब्ती, 16 तस्कर गिरफ्तार

डीएसपी ने बताया कि भानीपुरा पुलिस ने पिछले 6 महीने में कार्रवाई करते हुए 2 क्विंटल 78 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त व 19 किलो 400 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर 6 वाहनों को जब्त किया जा चुका है. कुल 16 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पिछले 6 महीने में भानीपुरा पुलिस की यह 12वीं बड़ी कार्रवाई है. वहीं अब तस्कर के खिलाफ नए कानून के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में भानीपुरा थानाधिकारी रायसिंह सुथार, कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, कुलदीप सिंह, अनिल कुमार शर्मा, पवन कुमार, विनोद कुमार, मनीष कुमार और डीएसटी टीम के एसआई वीरेंद्रसिंह, कांस्टेबल प्रमोद प्रजापत, मुकेश, अजय, मोहरपाल, धर्मेंद्र, भीमसिंह आदि की विशेष भूमिका रही.

Related posts

रमजान विशेष:रमजान उल मुबारक महीने के दूसरे जुमे की नमाज अदा कर मांगी दुआएं

Report Times

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हमले में पांच सैनिक बलिदान

Report Times

गुजरात से पहले दिल्ली का होगा फैसला, MCD चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान

Report Times

Leave a Comment