REPORT TIMES
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुतुबपुरा में हॉल की रखी आधारशिला

चिड़ावा। क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुतुबपुरा में 10 लाख 52 हजार रुपए में बनने वाले हॉल की आधारशिला रखी गई। शिक्षाविद गोपीचंद जांगिड़ ने बताया कि इससे पूर्व विधायक इस दो कक्षा कक्षाओं का निर्माण भी यहां कर दिया है। सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि गांव में विधायक विकास कार्य में कोई कमी नहीं रहने देंगे। इस अवसर पर पूर्व सरपंच शीशराम धतरवाल, उपसरपंच भगवती सिंह बारेठ, गोपीचंद जांगिड़, भोपाल सिंह, सुरजाराम, धर्मपाल, गोविंद सिंह, होशियार सिंह, संपत सिंह, भोलाराम पंच, रघुवीर सिंह, उमेद चाहर आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया। सभी ग्रामीणों ने सरपंच का स्वागत किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
Advertisement