Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

जयपुर में पुलिस टीम ने पकड़ी 300 इंजेक्शन की खैप: अवैध तरीके से बेचते हुए एक युवक गिरफ्तार

ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट की टीम ने जयपुर में एक ड्रग बेचने वाले को पकड़ा है। इसके पास से 300 एविल इंजेक्शन की खैप बरामद की है। दरअसल, डिपार्टमेंट को सूचना मिली थी कि ये व्यक्ति बिहार से इंजेक्शन लाकर कावंटिया सर्किल पर नशा करने वाले लोगों को बेचता है। सहायक औषधि नियंत्रक महेंद्र जोनवाल और औषधि नियंत्रण पूनम महिंद्रा ने भट्ठा बस्ती पुलिस के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

सहायक औषधि नियंत्रक महेन्द्र जोनवाल ने बताया- सूचना के बाद हमारी टीम कावंटिया सर्कल पर निगरानी के लिए तैनात हो गई। जैसे ही युवक पहुंचा तो उसके हाथ में एक सफेद कट्टा था। उसे लेकर वह सर्किल पर घूम रहा था। जब पुलिस और हमारी टीम ने युवक को दबोचा और उसके पास मौजूद कट्‌टे की तलाशी ली तो एविल इंजेक्शन की खेप बरामद हुई। काउंटिंग में 300 इंजेक्शन और सीरिंज बरामद हुई, जो ये यहां 150 से 200 रुपए में बेचता था। जोनवाल ने बताया- इंजेक्शन के सैंपल लेकर उसे जांच के लिए लैब में भिजवाया है।

बाकी खैप को जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़ गया युवक मोहम्मद रजा हुसैन बिहार का रहने वाला है। यहां भट्‌टा बस्ती में किराये का कमरा लेकर रहता है। एक दिन पहले ही ये बिहार से ट्रेन के जरिए यहां पहुंचा। इंजेक्शन के खैप लेकर आया था। इसके साथ ही युवक से पूछताछ की जा रही है कि ये इंजेक्शन ये यही बेचता है या इसे आगे भी सप्लाई करता है।

एलर्जी में आता है काम

एक्सपर्ट्स के मुताबिक किसी भी मरीज जिसके अचानक शरीर में किसी चीज से एलर्जी हो जाती है तो उसे कंट्रोल करने के लिए इन इंजेक्शन का उपयोग किया जाता है। ये इंजेक्शन बाजार में केवल डॉक्टर की लिखी पर्ची पर ही मेडिकल शॉप वाले देते है। बाजार में इस इंजेक्शन की कीमत 5 से 8 रुपए के बीच होती है।

Related posts

शेयर बाजार के खुलते ही निवेशकों की भर गई जेब, तुरंत कमा लिए 2.33 लाख करोड़

Report Times

लगातार 5 हार के बाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई CSK?

Report Times

चिड़ावा में अमावस्या को आज खुले, व्यापार संघ ने अवकाश किया रद्द

Report Times

Leave a Comment