Report Times
latestOtherकरियरखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिस्पेशलहरियाणा

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे: कांग्रेस में होंगे शामिल, विनेश ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दिया

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां जोरों पर है। इसी बीच खबर आ रही है कि पहलवान विनेश फोगाट और बजरंज पुनिया ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। हालांकि आधिकारिक ऐलान होना बाकी है। विनेश और बजरंज के कांग्रेस में शामिल होने से आगामी विधानसभा चुनाव में फायदा मिल सकता है। सूत्रों का कहना है कि विनेश फोगाट को विधानसभा का टिकट मिल सकता है। पहलवान कांग्रेस की ओर से मैदान में ताल ठोंकती नजर आएंगी।

भारतीय रेलवे से दिया इस्तीफा

विनेश ने भारतीय रेलवे से इस्तीफा दे दिया है। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर लिखा, भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।

एक दिन पहले राहुल गांधी से हुई थी मुलाकात

एक दिन पहले विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रसे नेता राहुला गांधी से मुलाकात की थी। उनकी मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों पहलवानों की टिकट पक्की हो सकती है। अब दोनों की सीटें तय हो गई हैं। पहलवान विनेश फोगाट हरियाणा की जुलाना सीट से और बजरंग पुनिया बादली सीट से चुनाव लड़ेंगे।

पहलवानों ने बीजेपी से जताई थी नाराजगी

दरअसल, कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के पीछे की वजह यह मानी जा रही है कि 2023 से चल रहे भारतीय पहलवानों के विरोध के पीछे की वजह भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के तत्कालीन अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह थे। पहलवानों ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद से ही पहलवानों की भाजपा से नाराजगी साफ तौर पर दिखाई देने लगी थी।

चुनाव लड़ने के सवाल पर दिया था ये जवाब

विनेश फोगाट पिछले दिनों किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे होने पर किसानों के प्रति अपना समर्थन जताई थी। वह शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पहुंची थीं। इस दौरान विनेश से यह भी पूछा गया कि क्या वह चुनाव लड़ेंगी? इस पर पहलवान ने जवाब दिया कि वह राजनीति के बारे में नहीं जानतीं, लेकिन किसानों का पूरा समर्थन करती हैं।

Related posts

फ्रांस के राष्ट्रपति का चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग , पुडुचेरी में मतदान

Report Times

Lohium: लोहियम टेलेंट सर्च एग्जाम का रिजल्ट जारी, प्रियांशी रही प्रथम

Report Times

राजस्थान: प्रतापगढ़ में ACB की बड़ी कार्रवाई, जूनियर इंजीनियर को 1.30 लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Report Times

Leave a Comment