चिड़ावा। शहर के रेलवे स्टेशन के पास प्राचीन चमत्कारी बालाजी मंदिर के वार्षिकोत्सव पर धार्मिक आयोजन किया गया। परमहंस पंडित गणेश नारायण आध्यात्मिक केंद्र के अधिष्ठाता आचार्य पंडित मुकेश पुजारी के सानिध्य में मंदिर परिसर में विशेष पूजन हुआ। विद्वान पंडितों ने सिंदूर अर्पण करवाया। जिसके बाद मंत्रोच्चार के मध्य पूजन किया गया।

दोपहर में आचार्य मुकेश पुजारी के सानिध्य में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। सामूहिक सुंदरकांड के प्रारंभ में सुंदरकांड की व्याख्या करते हुए आचार्य मुकेश ने हनुमान चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भक्ति को साकार करने वाले हनुमान ने श्री राम के हरेक कार्य को साधा और पूर्ण आस्था के साथ उनकी भक्ति से अमरत्व को प्राप्त किया। उन्होंने राम चरित मानस के सुंदरकांड को सबसे सुंदर काण्ड बताते हुए कहा कि इसका नित्य पाठ करने वाले की मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।