जयपुर। रिपोर्ट टाइम्स।
राजधानी जयपुर के लिए शुक्रवार की सुबह एक दुखद खबर लेकर आई. अलसुबह जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे-8 पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एक केमिकल से भरे टैंकर में धमाका होने के बाद भयावह हादसा हो गया. इस घटना में अभी तक 5 लोगों के जिंदा जलने की खबर है और 35 लोग झुलस गए हैं. बताया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. जानकारी के मुताबिक एलपीजी से भरे एक टैंकर ने एक ट्रक ने टक्कर मारी थी जिसके बाद टैंकर में ब्लास्ट हो गया और जलता हुआ केमिकल 200 से 300 मीटर दूर तक फैल गया. वहीं हाइवे पर जहां-जहां केमिकल गिरा वहां आग लग गई.
हादसे में 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आई हैं. इसके अलावा टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे के किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल कर राख हो गई है. फिलहाल अजमेर हाईवे को बंद कर दिया गया है. इधर ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और सभी घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित कई मंत्रियों ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया है.
एक की मौत, कई झुलसे..
मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर के अजमेर हाईवे पर यह दर्दनाक घटना शुक्रवार सुबह 5 बजे से करीब की बताई जा रही है। यहां एक निजी स्कूल के पास बने पेट्रोल पंप पर CNG गैस से भरा टैंकर दूसरे ट्रक से टकरा गया। इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और आस-पास की गाड़ियों को अपनी चपेट में लिया। फिलहाल बताया जा रहा हैं कि इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
घायलों का हॉस्पिटल में इलाज जारी:
बता दें इस घटना में फिलहाल यह बताना बेहद मुश्किल हैं कि कितनी गाड़ियां इस आगजनी की घटना में चपेट में आई। इस हादसे में कई लोग झुलस गए हैं उनका हॉस्पिटल में इलाज जारी है। इसके साथ ही मौके पर आग को काबू में करने के लिए पुलिस और प्रशासन के लोग मौजूद है। फिलहाल यह घटना कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं लगी है। लेकिन माना जा रहा है कि दूसरे ट्रक से टकराने से टैंकर ने आग पकड़ ली।
टैंकर में ब्लास्ट…जिंदा जल गए पांच लोग
जयपुर में आज सुबह- सुबह भयानक हादसा देखने को मिला। अजमेर हाई- वे पर अजमेर से जयपुर की तरफ एक केमिकल टेंकर आ रहा था। जिसमें अचानक ब्लास्ट के साथ आग लग गई। ब्लास्ट के बाद टैंकर में भरा केमिकल दूर- दूर तक फैल गया और जहां तक केमिकल गिरा, वहां तक आग लग गई। उस वक्त टैंकर के पीछे कई वाहन चल रहे थे। इनमें से कई आग की चपेट में आ गए। इन लोगों को वाहनों से उतरने तक का मौका नहीं मिला और वाहन सहित पांच लोग जिंदा जल गए।
केमिकल टैंकर में अचानक कैसे लगी आग
अजमेर हाई- वे पर केमिकल टैंकर में ब्लास्ट कैसे हुआ? इसके कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस एक्सपर्ट की मदद से इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि केमिकल टैंकर में आग के क्या कारण रहे। इस बीच प्रारंभिक तौर पर सामने आ रहा है कि यह भयानक हादसा एक मामूली टक्कर के बाद हुआ।