Report Times
latestOtherकरियरखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशस्पेशल

नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पहले ही थ्रो में तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, फाइनल में बनाई जगह

पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने क्वालिफाइंग राउंड में कमाल का प्रदर्शन करते हुए जेवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बना ली है. नीरज चोपड़ा ने क्वालिफाइंग राउंड का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए फाइनल में जगह बनाई. नीरज चोपड़ा ने अपने पहली ही कोशिश में 89.34 मीटर दूर जेवलिन फेंक फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. ये किसी भी भारतीय जेवलिन थ्रोअर का क्वालिफिकेशन राउंड में बेस्ट स्कोर है.

8 अगस्त को खेलेंगे फाइनल

नीरज चोपड़ा ने 89.34 मीटर का थ्रो फेंक इस सीजन में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है. दिलचस्प बात ये है कि वो इस थ्रो के साथ अपने करियर बेस्ट थ्रो के काफी करीब पहुंच गए. नीरज का बेस्ट थ्रो 89.94 मीटर है और जिस अंदाज में उन्होंने पेरिस ओलंपिक में अपना खेल दिखाया है उसे देखकर लग रहा है कि वो फाइनल में 90 मीटर का बैरियर भी पार कर लेंगे.

दूसरे गोल्ड पर नजर

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीता था और इस बार वो लगातार दूसरे गोल्ड के लिए मैदान में उतरे हैं. अगर वो ऐसा करते हैं तो भारत के पहले एथलीट होंगे जो ओलंपिक में दो गोल्ड जीतेगा. साथ ही एथलेटिक्स में भी वो दूसरा ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे.

अरशद नदीम ने भी किया डायरेक्ट क्वालिफाई

नीरज चोपड़ा ही नहीं पाकिस्तान के जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने भी पेरिस ओलंपिक के क्वालिफिकेशन राउंड में गजब का प्रदर्शन किया. अरशद नदीम ने 86.59 मीटर दूर जेवलिन फेंक कर फाइनल में जगह बनाई. अब फाइनल मुकाबले में 8 अगस्त को भारत-पाकिस्तान के ये दोनों एथलीट भिड़ते नजर आएंगे.

Related posts

फिल्म शर्माजी नमकीन की रिलीज डेट आ चुकी है सामने

Report Times

राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी: सीएम भजनलाल ने दी युवाओं को बड़ी सौगात, 3,552 पदों पर होगी भर्ती

Report Times

गणगौर पूजा के लिए तैयारियां शुरू, रेडिमेड गणगौर की बढ़ी मांग

Report Times

Leave a Comment