चिड़ावा। झुंझुनूं रोड़ स्थित एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन की छात्रा अंकुर सारण पुत्री राजपाल सारण निवासी भेसावता को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, बीकानेर व बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड – 2024 से सम्मानित किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा जिला स्तर पर 12 कक्षा में विषयवार टॉप करने वाली प्रतिभाओं को इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड के रूप में स्कूटी, प्रमाण पत्र व 1 लाख रुपए की नगद राशि से 19 नवम्बर को जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा ।
इस योजना का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों को स्थापित करने के साथ – साथ बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा भी छात्रा को सम्मानित किया गया। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय माता – पिता, अध्यापकों एवं एमडीसीएल ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन सुनील कुमार डांगी के कुशल मार्गदर्शन व नियमित अध्ययन को दिया है।
Advertisement