Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमचिड़ावाज्ञापनझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

सब्जी मंडी में व्यापारियों से मारपीट : चार बदमाशों ने निकाली व्यापारियों को गाली 

चिड़ावा। शहर के रेलवे स्टेशन के पास अरड़ावता रोड स्थित सब्जी मंडी में गुरुवार को सुबह कुछ शराबी बदमाशों ने दुकानदारों से गाली गलौच की और कुछ दुकानदारों से मारपीट भी की। व्यापारी शिवलाल सैनी और महेश कटारिया ने बताया कि गुरुवार सुबह मंडी में व्यापारी काम में लगे हुए थे। इसी दौरान चार शराबी बदमाश प्रवृति के युवक मंडी में आए और ए ब्लॉक से बी ब्लॉक तक व्यापारियों को गाली गलौच करते और सामानों को इधर उधर उछालते हुए आगे बढ़े। इसी दौरान कुछ व्यापारियों ने विरोध भी किया। व्यापारी निरंजन लाल सैनी ने उनकी हरकतों पर विरोध जताया तो वे मारपीट पर उतारू हो गए।
सभी ने अत्यधिक शराब का सेवन किया हुआ था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और सभी बदमाशों को पकड़ कर थाने ले आई । इसके बाद व्यापारी थाने पहुंचे। यहां पर उन बदमाशों ने मंडी में व्यापार नहीं करने देने की धमकी दी। जिसके बाद अक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस थानाधिकारी से मिलकर सुरक्षा की मांग की और मंडी पुलिसकर्मियों की तैनाती और गश्त की मांग की। सीआई विनोद सामरिया ने व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिया है। व्यापारियों ने सुरक्षा नहीं मिलने पर मंडी बंद रखने की चेतावनी भी दी है। सीआई विनोद सामरिया ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। मंडी में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी।

Related posts

नाबालिग के अपहरण मामला : पुलिस और प्रशासन की समझाइश पर धरना सात दिन के लिए स्थगित, नाबालिग दस्तयाब नहीं हुई तो फिर बैठेंगे धरने पर

Report Times

अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर आक्रोश बरकरार

Report Times

RPSC पेपर लीक मास्टरमाइंड सारण को 9 दिन की रिमांड, भागने में मदद करने वाला दोस्त भी अरेस्ट

Report Times

Leave a Comment