Report Times
latestOtherकरियरखेलजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानस्पेशल

पैरा ओलंपिक में राजस्थान की अवनी ने जीता गोल्ड, मोना को शूटिंग में मिला कांस्य

पेरिस में पैरा ओलंपिक का खेल चल रहा है. जहां राजस्थान की अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल ने इतिहास रच दिया है. राजस्थान की दोनों बेटियों ने पैरा ओलंपिक में पदक जीत कर देश का नाम रौशन किया है. जयपुर की अवनी लेखरा ने एयर रायफल शूटिंग में गोल्ड जीत लिया है. जबकि मोना अग्रवाल ने 10 मीटर रायफल शूटिंग में कांस्य पदक जीता है. दोनों ही फाइनल में पहुंचे थे और अब पदक पर कब्जा जमा लिया है. अवनी लेखरा शूटिंग में अब इतिहास रच दिया है. क्योंकि अवनि ने साल 2020 में भी गोल्ड जीता था. इसके अलावा ब्रॉन्ज मेडल भी जीता था. वह . 2020 पैरा ओलंपिक में उन्होंने गोल्ड और ब्रॉन्ज दोनों जीता. जबकि वह भारत के लिए पहली गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला एथलीट बनी थी.

Advertisement

Advertisement

अवनि लेखरा ने बनाया नया इतिहास

Advertisement

अवनी लेखरा ने 2020 में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था. लेकिन अब 2024 में लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीतकर अवनि ने एक नया इतिहास रच दिया है. वह पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला के साथ अब लगातार दो गोल्ड जीतने वाली भी पहली महिला एथलीट बन गई हैं. अवनी लेखरा ने अब पेरिस पैरालिंपिक गेम्स में भारत को पहला मेडल दिला दिया है. अवनी को महिला 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग की SH1 कैटेगरी में पैरालिंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल मिला है. अवनी ने 249.7 स्कोर किया जबकि अवनी के ही नाम पिछला पैरालिंपिक रिकॉर्ड 249.6 स्कोर रहा है, जो साल 2020 में टोक्यो में बनाकर गोल्ड जीता था. वहीं पैरालिंपिक महिला 10 मीटर एयर रायफल शूटिंग में ही मोना तीसरे नंबर पर रहकर गोल्ड मेडल की रेस से बाहर हो गईं. उन्हें कांस्य पदक मिला है. बता दें, क्वालिफिकेशन राउंड में अवनी लेखरा दूसरे और मोना अग्रवाल पांचवें नंबर पर रही थीं.

Advertisement

पीएम मोदी ने अवनी और मोना को दी बधाई

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालिंपिक एथलीट अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल को उनकी जीत के लिए बधाई दी है. पीएम मोदी ने अवनी को गोल्ड जीतने के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने इतिहास रच दिया है. वह पहली ऐसी महिला एथलीट हैं जिन्होंने पैरालिंपिक में तीन मेडल जीते हैं. उनका समर्पण भारत को गौरवान्वित करता रहता है. जबकि पीएम मोदी ने मोना को कांस्य पदक जीतने की भी बधाई देते हुए कहा, उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि उनके समर्पण और उत्कृष्टता की खोज को दर्शाती है. भारत को मोना पर गर्व है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान में देर रात कांपी धरती, बीकानेर में आया भूकंप, 4.3 रही तीव्रता; झटके से सहमे लोग

Report Times

गांधीचौक के राजा का भंडारा आज, गौशाला रोड पर हुई सांस्कृतिक संध्या

Report Times

पिलानी में एक ही दिन में 919 सैम्पल का रिकॉर्ड

Report Times

Leave a Comment