Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिविधानसभा चुनावस्पेशलहरियाणा

बजरंग पूनिया-विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल, खरगे बोले- चक दे हरियाणा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच देश के पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने अपना सियासी सफर शुरू कर दिया है. दोनों ही स्टार पहलवान कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट पहले कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने पहुंचे, जिसके बाद वो दोनों कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और पार्टी में शामिल हुए. ओलंपिक में इतिहास रचने वाले बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ फोटो सामने आए, इस दौरान पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाकात की, हमें आप दोनों पर गर्व है.

Advertisement

Advertisement

विनेश फोगाट ने इस मौके पर क्या कहा?

Advertisement

विनेश फोगाट ने इस मौके पर कहा, कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करती हूं. उन्होंने आगे कहा, बुरे टाईम पर पता लगता है अपना कौन है, जब हम सड़कों पर घसीटे जा रहे थे, बीजेपी पार्टी को छोड़ कर सारी पार्टी हमारे साथ थी, हमारे दर्द को समझ पा रही थी. मैं बहुत गर्व महसूस करती हूं कि मैं एक ऐसी पार्टी में हूं जो महिलाओं के साथ हो रहे गलत बरताव , ना इंसाफी के खिलाफ खड़ी है और वो सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने आगे कहा, हम उस महिला के साथ खड़े हैं जो खुद को लाचार समझती है, रेसलिंग में मैंने पूरी कोशिश की मैं जितनी महिलाओं को प्रेरित कर सकती हूं वो करूं. विनेश फोगाट ने कहा, मैं चाहती तो जंतर-मंतर पर भी रेसलिंग छोड़ सकती थी. बीजेपी ने बोला मैं नेशनल नहीं खेलना चाहती, मैंने नेशनल खेला, उन्होंने बोला यह ट्रायल देकर नहीं जाना चाहती, मैंने ट्रायल भी दिए, उन्होंने बोला ओलंपिक में नहीं जाना चाहती, मैं ओलंपिक में गई, मैं फाइनल में गई.

Advertisement

राहुल गांधी से हुई थी मुलाकात

Advertisement

पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने वाली और लगातार तीन धुरधंरों को हराने वाली विनेश फोगाट और टोक्यो ओलंपिक में कास्य पदक अपने नाम करने वाले बजरंग पूनिया ने बुधवार को पार्टी के दिग्गज नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी. पहलवानों की राहुल गांधी से यह मुलाकात 15 मिनट तक चली थी. इस मुलाकात के बाद ही कयास लगाए जाने लगे थे कि यह दोनों पहलवान कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं, जोकि सच हुआ.

Advertisement

बीजेपी ने क्या कहा?

Advertisement

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और पंचकुला विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता ने इन दोनों पहलवानों के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा, यह उनकी व्यक्तिगत पसंद है कि वो चुनाव लड़ना चाहते हैं या नहीं, विनेश फोगाट ने देश का गौरव बढ़ाया है. बजरंग पुनिया भी बहुत अच्छे पहलवान थे. उन्होंने आगे कहा, खेल और राजनीति अलग-अलग चीजें हैं, अगर विनेश फोगाट ने फैसला कर लिया है कि उनका खेल का करियर खत्म हो गया है, तो हम राजनीति में आने के उनके फैसले का स्वागत करते हैं. मुझे उम्मीद है कि वो दोनों राजनीति के लिए कुछ अच्छा करेंगे.

Advertisement

साक्षी मलिक ने क्या कहा?

Advertisement

बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट दिल्ली की सड़कों पर बीजेपी के तत्कालीन भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे. बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप थे. इस आंदोलन में विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया के साथ पहलवान साक्षी मलिक भी शामिल थी. बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के राजनीति में शामिल होने के मौके पर, साक्षी मलिक ने कहा, राजनीतिक पार्टी में शामिल होना उनकी निजी पसंद है, हमारे आंदोलन, महिलाओं के लिए लड़ाई को गलत धारणा नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने साथ ही कहा, मेरी तरफ से आंदोलन जारी है. मुझे भी ऑफर मिले थे, जब तक फेडरेशन की सफाई नहीं आ जाती और महिलाओं का शोषण बंद नहीं हो जाता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी.

Advertisement

गोल्ड का सपना टूटा, लिया सन्यास

Advertisement

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने शानदार प्रदर्शन दिया, उन्होंने लगातार तीन पहलवानों को मात दी और वो फाइनल में पहुंच गई थी, जिसके बाद सबको उम्मीद थी कि वो भारत के लिए गोल्ड लेकर आएंगी, लेकिन मामूली वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें अयोग्य ठहरा दिया गया और वो मेडल से चूक गई. साथ ही उन्हें सिल्वर मेडल भी नहीं मिल सका था.

Advertisement

दिल्ली में सड़कों पर उतरी

Advertisement

बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक साल 2023 में बीजेपी के तत्कालीन भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे. बृजभूषण के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दिल्ली की सड़कों पर दोनों ने विरोध प्रदर्शन किया था, उस दौरान भी इन पहलवानों को कांग्रेस का भरपूर समर्थन मिला था, जिसके बाद अब यह दोनों पहलवान कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

बारहवीं परमहंस दिव्य संदेश यात्रा का समापन, आठ दिनों तक जिले के 40 से अधिक शहरों गांव में पहुंचाया बाबा का संदेश

Report Times

जीवनी स्कूल के छात्र का एयर फोर्स में चयन

Report Times

सैनी समाज दीपावली स्नेह मिलन विशाल समारोह पिलानी में होगा

Report Times

Leave a Comment