Report Times
latestOtherजम्मू कश्मीरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिविधानसभा चुनावस्पेशल

अग्निवीरों को 20% कोटा, आईटी हब और मेट्रो… जम्मू-कश्मीर के लिए बीजेपी के 25 संकल्प

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जम्मू पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. केंद्र शासित प्रदेश के लोगों से बीजेपी ने 25 बड़े वादे किए हैं. इसमें अग्निवीरों को जम्मू-कश्मीर की सरकारी नौकरियों में 20% कोटा देने का भी वादा है. संकल्प पत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कहा कि आजादी के समय से हमारी पार्टी के लिए जम्मू-कश्मीर बहुत अहम रहा है. आजादी के समय से ही हमने इसे भारत के साथ जोड़ने के लिए बहुत प्रयास किए. पहले भारतीय जनसंघ फिर भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के लिए संघर्ष किया है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-370 इतिहास बन चुका है. अब ये लौटकर नहीं आएगा. ये बात उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणा पत्र पर हमला बोलते हुए कही. उन्होंने कहा कि 2014 तक जम्मू-कश्मीर पर हमेशा अलगाववाद और आतंकवाद की परछाई रही. 2014 से लेकर 2024 तक जम्मू-कश्मीर का जब इतिहास लिखा जाएगा तो ये समय स्वर्णिम होगा. इन दस सालों में पर्यटन पर फोकस रहा है. पहले अनुच्छेद-370 की परछाई में अलगाववादियों की मांगों के आगे सरकारें नतमस्तक होती थीं.

Advertisement

Advertisement

आइए जानते हैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से बीजेपी ने कौन से 25 वादे किए हैं.

Advertisement
  1. हम आतंकवााद और अलगााववााद का पूरी तरह सफाया करके जम्मू-कश्मीर को विकास और प्रगति में देशमें सबसे अग्रणी बनाएंगे.
  2. जम्मू और कश्मीर में महिलाओं के नेतृत्व में विकास को आगे बढ़ाने के लिए महिलाओं की वित्तीय सुरक्षा व आत्मनिर्भरता को बढ़ाएंगे. उन्हें प्राथमिकता देंगे. ‘मां सम्मान योजना’ से हम जम्मू और कश्मीर के हर घर की सबसे वरिष्ठ महिला को हर साल ₹18,000 देंगे. महिला स्वयं सहायता समूहों के बैंक ऋण पर ब्याज के विषय पर राज्य सरकार सहायता करेगी. हम उज्ज्वला लाभार्थियों को हर साल 2 मुफ्त एल.पी.जी सिलेंडर देंगे.
  3. पंडित प्रेम नाथ डोगरा रोजगार योजना (PPNDRY) से हम जम्मू और कश्मीर में 5 लाख रोज़गार के अवसर पैदा करेंगे.
  4. ‘प्रगति शिक्षा योजना’ के अंतर्गत कॉलेज के विद्यार्थियों को यातायात संबंधी भत्ते के रूप में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से सालाना ₹3,000.
  5. जम्मू और कश्मीर के युवाओं को JKPSC और UPSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सक्षम बनाएंगे. इसके लिए समय पर साक्षात्कार के साथ निष्पक्ष और न्यायपूर्ण भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करेंगे. 2 साल के लिए ₹10,000 तक की कोचिंग फीस की प्रतिपूर्ति परीक्षा केंद्रों तक यातायात-संबंधी लागत और एकमुश्त आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति
  6. दूरदराज के क्षेत्रों में उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को टैबलेट/लैपटॉप
  7. जम्मू-कश्मीर में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा और विकसित पर जोर. इसके लिए बीजेपी का ये रोडमैप. जम्मू क्षेत्र के लिए सरकारी योजनाओं और शिल्प कार्यक्रमों की परिपूर्णता की निगरानी करने के लिए तीन क्षेत्रीय विकास बोर्ड की स्थापना डोडा, किश्तवाड़, रामबन, राजौरी, पुंछ और उधमपुर और कठुआ के ऊपरी क्षेत्रों में पर्यटन उद्योग श्रीनगर शहर की डल झील को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेंगे. वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा श्रीनगर के टटू ग्राउंड में मनोरंजन पार्क जम्मू शहर में विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) के रूप में आईटी हब गुलमर्ग और पहलगाम को आधुनिक पर्यटन शहर के रूप में विकसित करने का प्लान उधमपुर में फार्मास्युटिकल पार्क और किश्तवाड़ में आयुष हर्बल पार्क की स्थापना गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर तवी रिवरफ्रंट का विकास रणजीत सागर डैम के लिए अलग झील विकास प्राधिकरण बनाकर पर्यटन को बढ़ावा

नेशनल कॉन्फ्रेंस के एजेंडा को कांग्रेस का समर्थन

Advertisement

बड़ी दुख की बात है कि एनसी (नेशनल कॉन्फ्रेंस) का एजेंडा मैंने पढ़ा है. इसे कांग्रेस ने मूक समर्थन दिया है. मैं बता देना चाहता हूं कि अनुच्छेद-370 कभी वापस नहीं आ सकता. इसकी वजह से ही अलगाववाद पनता था, जो आतंकवाद को बढ़ावा देती थी. जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी जरूरत शिक्षा की थी. 10 साल में 59 कॉलेजों को मान्यता मिली है.

Advertisement

आरक्षण को आपको छूने नहीं देंगे

Advertisement

नेशनल कॉन्फ्रेंस पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, मैंने एनसी की एजेंडा पढ़ा. उमर अब्दुल्ला को बताना चाहता हूं कि हम गुज्जर बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को आपको छूने नहीं देंगे. जम्मू-कश्मीर को सरप्लस देने वाला स्टेट बनाएंगे. कश्मीर में 370 के कारण रिजर्वेशन संभव नहीं था. मोदी सरकार ने 370 को हटाया और आरक्षण संभव हुआ. पहले गुज्जर बकरवाल को जो आरक्षण नहीं मिलता था, वो अब मिलता है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के लोगों को डेमोक्रेसी में भरोसा

Advertisement

गृह मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हुआ 58 फीसदी मतदान एक रिकॉर्ड है, जो बताता है कि जनता को डेमोक्रेसी में कितना विश्वास है. 2023-24 में ऑर्गेनाइज्ड स्टोन पेल्टिंग की एक भी घटना नहीं हुई. एक भी ऑर्गेनाइज्ड हड़ताल नहीं हु़ई. 30 साल बाद घाटी में थिएटर चालू हुए हैं. 32 साल बाद ताजिया निकला है. अमरनाथ यात्रा और वैष्णो देवी यात्रा अच्छी हुई है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर हमेशा भारत का हिस्सा था, है और रहेगा

Advertisement

उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर 2024 तक ये दस साल जम्मू-कश्मीर की शांति और विकास के रहे. 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद-370 को नरेंद्र मोदी सरकार खत्म किया. अनुच्छेद-370 युवाओं के हाथ में किताब की जगह हथियार पकड़ाता था. जम्मू-कश्मीर हमेशा भारत का हिस्सा था, है और रहेगा. अमित शाह ने कहा कि आज देशभर के बच्चे जम्मू-कश्मीर पढ़ने आ रहे हैं. 6 हजार करोड़ की लागत से दो AIIMS खोले गए हैं. 22 हजार करोड़ की लागत वाला हाइड्रो प्रोजेक्ट पूरा किया जा रहा है.

Advertisement

संकल्प पत्र जारी करने से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा, मोदी सरकार में जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास का नया दौर शुरू हो रहा है. जम्मू-कश्मीर अब आतंकवाद के केंद्र से पर्यटन के केंद्र में तब्दील हो गया है. मैं अपने दो दिवसीय दौरे पर जम्मू के लिए रवाना हो रहा हूं. वहां मैं पार्टी के संकल्प पत्र का विमोचन करूंगा. कल कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत करूंगा.

Advertisement

नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र में अलगाववाद की बात

Advertisement

पार्टी के संकल्प पत्र जारी होने से पहले बीजेपी नेता निर्मल सिंह ने कहा कि हमारे लिए खुशी की बात है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां आ रहे हैं. यह संकल्प पत्र जम्मू-कश्मीर के पुनर्निर्माण के लिए है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र में अलगाववाद की बात की गई है. कांग्रेस का घोषणापत्र भी जारी नहीं हुआ है. हो सकता है कि वो नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणा पत्र पर ही काम करें. कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस की ‘बी’ टीम की तरह काम करेगी.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में कब होगी वोटिंग

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में करीब एक दशक बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. केंद्र शासित प्रदेश की 90 सीटों पर 3 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में 18 सिंतबर को मतदान होगा. दूसरे चरण में 25 सितंबर और तीसरे चरण में 1 अक्तूबर को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

J&K में जगाएंगे देशभक्ति की अलख, सभी जिलों में निकाली जाएगी तिरंगा रैली

Report Times

drinking water: पेयजल को लेकर हाहाकार : छह वार्डों में पेयजल समस्या, कहीं 18 दिन से तो कहीं छह माह से समस्या

Report Times

गुरुग्राम : राजस्थान रोडवेज की बस पर कार सवार लुटेरों ने किया हमला, यात्रियों से की लूट; ड्राइवर-कंडक्टर से भी मारपीट

Report Times

Leave a Comment