Report Times
latestOtherकरियरचूरूटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमहाराष्ट्रराजस्थानसेनास्पेशल

बेलगांव में नेवी की नाव पलटने से बड़ा हादसा, चूरू का लाल विजय कुमार हुआ शहीद; एक साल पहले हुई थी शादी

राजस्थान सहित चूरू (Churu) जिले के लिए दुखद खबर सामने आयी है। जिले के तारानगर (Taranagar) के आनंदसिंहपुरा की ढाणी में उस समय मातम छा गया जब लोगों को पता चला कि गांव का सैनिक विजय कुमार धीनवाल महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक नाव हादसे में शहीद हो गया। शहादत की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में गमगीन माहौल हो गया। बता दें महाराष्ट्र के बेलगांव में नेवी की ट्रेनिंग से लौटते समय नाव पलटने से राजस्थान के राइफलमैन विजय कुमार और पश्चिम बंगाल के रहने वाले दिवाकर रॉय वीरगती को प्राप्त हो गये।

एक साल पहले हुई थी शादी

बताया जा रहा है शहीद विजय कुमार की पार्थिव देह आज तारानगर पहुंचेगी, जहां पैतृक गांव आनंदसिंहपुरा की ढाणी में उनकी सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि होगी। इससे पहले शहीद की पार्थिव देह के साथ मोटरसाइकिलों पर तारानगर से आनंदसिंहपुरा की ढाणी तक तिंरगा यात्रा निकाली जाएगी। बता दें राइफलमैन विजय कुमार धीनवाल नेवी में तैनात थे और एक साल पहले ही शादी हुई थी। शहीद की सूचना मिलते ही परिवार में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में शहीद के लिए देशभक्ती नारे लगाए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक विजय कुमार धीनवाल, जो प्रशिक्षित सैनिक थे, 35 दिनों की कठिन कमांडो ट्रेनिंग से गुजर रहे थे। उन्हें आपात स्थिति के दौरान नावों की मदद से नदी पार करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। मृतक के अलावा नाव पर पांच अन्य सैनिक भी सवार थे। वे सभी अपनी ट्रेनिंग पूरी कर चुके थे और वापस लौट रहे थे, तभी नदी किनारे से महज 50 मीटर दूर नाव पलट गई। इस हादसे में राजस्थान के राइफलमैन विजय कुमार और पश्चिम बंगाल के रहने वाले दिवाकर रॉय शहीद हो गये।

राजेन्द्र राठौड़ ने शहादत को किया नमन

वहीं, राजस्थान में पूर्व नेताप्रतिपक्ष रहे राजेन्द्र राठौड़ ने जवान की शहादत को नमन करते हुए कहा कि, “तारानगर के गांव आनंदसिंहपुरा के वीर सपूत राइफलमैन विजय कुमार धीनवाल जी के कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहादत का समाचार प्राप्त हुआ है। आपका सर्वोच्च बलिदान सदैव याद रखा जायेगा। दुःख की कठिन घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं शहीद के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत शहीद की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।”

Related posts

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री बने रानिल विक्रमसिंघे, इसके पहले भी चार बार संभाली है पीएम पद की कमान

Report Times

पहले टेस्ट में अश्विन ओर जडेजा ने रचा इतिहास, तोड़ा कुंबले-हरभजन की जोड़ी का अनोखा रिकॉर्ड

Report Times

अरविंद केजरीवाल से मिले एमके स्टालिन, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर क्या हुई बात?

Report Times

Leave a Comment