Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशल

जलझूलनी एकादशी पर  विभिन्न मंदिरों से ठाकुर जी निकल नगर भ्रमण पर 

चिड़ावा।देव जलझूलनी एकादशी के अवसर पर शनिवार को शहर के विभिन्न मंदिरों से ठाकुर जी नगर भ्रमण पर निकले। फूलों से सजी धजी पालकी में ठाकुर जी को नई पोशाक पहनाकर विराजमान किया गया। इसके बाद जयकारों के बीच ये पालकियां रवाना हुई।अलग-अलग मंदिरों से निकली पालकियां एक जगह पर एकत्रित हुई और फिर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गौशाला रोड स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहुंची।
जहां से सभी ठाकुर जी को पिलानी रोड स्थित भगीनिया जोहड़ ले जाया गया। जोहड़ में जल विहार के बाद वापस ठाकुर जी को सिद्धेश्वर महादेव मंदिर लाया गया। जहां पर भगवान का श्रृंगार कर सामूहिक महाआरती हुई।इस अवसर पर शहर में जगह-जगह ठाकुर जी का स्वागत किया गया। श्रद्धालु पालकियों के नीचे से निकलते रहे और दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की। शहर के मुख्य मंदिर कल्याण राय मंदिर, सत्यनारायण भगवान मंदिर, विवेकानंद चौक स्थित केवल दास रघुनाथ मंदिर, महमिया मंदिर सहित कुछ अन्य मंदिरों से भगवान की पालकी यात्रा निकाली गई ।

Related posts

उदयपुर घटना के विरोध में चनाना बाजार पूर्णतया बंद रहा

Report Times

कपड़ों में लगा था खून, रो रही थी मासूम, 4 साल की छात्रा के साथ टीचर ने की ‘गंदी हरकत’

Report Times

‘काला जादू’ करते हुए 5 साल की मासूम बेटी को माता-पिता ने पीट-पीटकर मार डाला

Report Times

Leave a Comment