झुंझुनूं। रिपोर्ट टाइम्स।
आरपीएससी की ओर से रविवार को आयोजित आरओ व ईओ परीक्षा में गेट बंद होने के बाद दो परीक्षार्थियों को प्रवेश देना छह पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। मामले में केंद्र पर डयूटी पर तैनात एक एएसआइ पवन स्वामी, हैड कांस्टेबल जयपाल, कांस्टेबल मुनेश, सुबोध, कुलदीप व बलराम को निलंबित कर दिया गया है।

केंद्र पर नियुक्त पर्यवेक्षकों ने दी कलक्टर को रिपोर्ट
समय पूरा होने के बाद प्रवेश देने के मामले में केंद्र पर नियुक्त पर्यवेक्षक राउमावि लालपुर के प्राचार्य डॉ. विजेंद्र कमार व आयुर्वेद चिकित्सक विक्रांत जोशी अलसीसर ने संयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत की है। इसके बाद जिला कलक्टर ने इस संबंध में एसपी शरद चौधरी को पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा। एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए केंद्र पर डयूटी में तैनात एक एएसआइ व तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।

एएसआई व पांच पुलिसकर्मी निलंबित
मामले में एक एएसआई व पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जांच डिप्टी एसपी साइबर रामखिलाड़ी मीणा को दी गई है। 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट देंगे कि मामले में किसी लापरवाही थी।