Report Times
latestOtherचिड़ावाजयपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशलस्वागत

पूर्व मुख्यमंत्री चिड़ावा आई: वसुंधरा राजे का बाईपास पर हुआ स्वागत, कलवा में सुंदरलाल के निधन पर जताया शोक 

चिड़ावा। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज चिड़ावा आई। शहर के पिलानी बायपास चौराहे के पास दोपहर में राजे पहुंची। इस दौरान  भाजपा नेता अनुराग धायल के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का स्वागत किया गया। राजे पूर्व  मंत्री काका सुंदरलाल के पैतृक गांव कलवा में बैठक में शामिल होने के आई थी। पूर्व मुख्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।  इस दौरान राजे ने कार्यकर्ताओं से क्षेत्रीय राजनीति को लेकर चर्चा की और पार्टी को मजबूत करने को लेकर कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने का आह्वान किया।
राजे ने पूर्व मंत्री सुंदरलाल के निधन को व्यक्तिगत छति बताते हुए कहा कि काका का उन्हें विधानसभा में हमेशा मार्गदर्शन मिलता रहा। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित धायल ने राजे को चिड़ावा की मशहूर मिठाई पेड़ा खिलाई। इस पर राजे ने कहा कि झुंझुनूं जिले में आती है तो वे पेड़ा जरूर खाती हैं। इस दौरान रघुवीर सिंह धायल, मेहताब, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित धायल, अनुराग धायल, योगेश शर्मा, राकेश चौधरी, महेश धायल, अजित मुरादपुरिया, दिनेश डूडी, दिनेश जांगिड़, आशिष, नरेश धाभाई, बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार जांगिड़, विकास पायल सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।

Related posts

ज्ञानवापी मामला- ASI आज वाराणसी कोर्ट में पेश करेगी सर्वे रिपोर्ट

Report Times

कौन है कुनिका सदानंद, जिसका कुमार सानू संग जुड़ा था नाम, पहली पत्नी ने मचा दी थी तोड़फोड़

Report Times

पानी नहीं आने से दो वार्ड के लोग परेशान : एईएन, जेईएन नहीं मिले तो वार्डवासियों ने किया जलदाय कार्यालय में प्रदर्शन, उच्चाधिकारियों ने दिया समस्या समाधान का आश्वासन

Report Times

Leave a Comment