Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा चिड़ावा के चुनाव संपन्न आनंद झाझडिया अध्यक्ष तथा सज्जन पचार बने मंत्री

चिड़ावा। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की उप शाखा चिड़ावा के वार्षिक चुनाव जमनादास अडुकिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिडावा में चुनाव अधिकारी विनोद कुमार व पर्यवेक्षक राजेश जांगिड़ की देखरेख में संपन्न हुए जिसमें सभी पदाधिकारी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ । आनंद झाझडिया को अध्यक्ष, सज्जन सिंह पचार को मंत्री और रोहिताश्व कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया।
महिला मंत्री श्रीमती सुनीता, सभा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह शेखावत, उपसभा अध्यक्ष श्यामलाल चेजारा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरिता कुमारी, उपाध्यक्ष महिला कुसुम लता, उपाध्यक्ष पुरुष सुमेर सिंह धायल, प्राध्यापक सदस्य नरेंद्र प्रताप वालिया, प्रयोगशाला सहायक अंकित कटेवा का निर्वाचन सर्व सम्मति से हुआ। इनके अतिरिक्त जिला महासमिति के लिए प्रदीप मोदी, दयानंद खटकड़, वीरेंद्र मीणा, विजेंद्र सिंह, रोहिताश कुमार का निर्वाचन भी निर्विरोध किया गया। निर्वाचन अधिकारी ने समस्त कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। चुनाव कार्यक्रम में राजेश मान, विक्रम नूनिया, विजेंद्र सिंह, राजेश, संदीप, कैलाश आदि अनेक शिक्षकों ने भाग लिया।

Related posts

गंगापुर सीट पर कांग्रेस और BJP को लगा था झटका, क्या इस बार होगा बदलाव

Report Times

12वीं आर्ट्स में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा, जानें कितना रहा पास प्रतिशत

Report Times

26 जनवरी पर होगा उपखंड स्तरीय कार्यक्रम : विभागवार जिम्मेदारियां सौंपी

Report Times

Leave a Comment