Report Times
latestOtherकृषिचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

घरडाना खुर्द में टाटा द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन :-  टाटा ब्रांड के बीज किसानों की पहली पसंद – ढिल्लन

चिड़ावा। रेलीज इंडिया लिमिटेड द्वारा घरडाना खुर्द में प्रगतिशील किसान सुभाष राव के खेत पर बाजरा MP 7878 का फसल प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता रतेरवाल बीज भंडार सुलताना के पियूष शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि धान्या सीड्स के एरिया सेल्स मैनेजर सुरजीत ढिल्लन व क्रय विक्रय सहकारी समिति के व्यवस्थापक सुरेश कुलहरी थे । सुरजीत ढिल्लन ने टाटा ग्रुप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए धान्या बीज बाजरा, कपास, गेहूं, सरसों के बारे में बताया।
ढिल्लन ने किसान के खेत पर बाजरा एमपी 7878 का प्रदर्शन करते हुए अधिक लम्बाई, ठोस सीटा दिखाया । साथ ही रबी फसल में डीएपी के स्थान पर सिंगल सुपर फास्फेट व बेंटोनाइट सल्फर उपयोग में लेने की सलाह दी । कृषि सलाहकार कुलदीप बलौदा ने अग्रिम रबी सीजन के लिए सरसों एम.जे 1 व डीजे 6111 को अधिक पैदावार के साथ पाला सहन करने वाली किस्म बताया ।दयाराम ने गेहूं रिल 12 की विशेषताएं बताते हुए खाने में स्वादिष्ट व अधिक पैदावार देने वाली किस्म बताया । इस मौके पर बनवारी कटेवा, धर्मपाल कुलहरी, सुनील, रणदीप, बिहारी लाल, ईश्वर सिंह, उमेद, रामनिवास, शीशराम, पवन,प्रताप सिंह, रोहिताश, राकेश सहित काफी महिला किसानों  ने भाग लिया ।
Advertisement

Related posts

झुंझुनूं जिले में कॉरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 102 पहुंचा

Report Times

बीजेपी ने बागी एकनाथ शिंदे गुट के साथ विभागों का बंटवारा कर लिया है। शिंदे को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

Report Times

मशहूर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ के लीड एक्टर सिजेन खान ने किया शादी का फैसला

Report Times

Leave a Comment