चिड़ावा। रेलीज इंडिया लिमिटेड द्वारा घरडाना खुर्द में प्रगतिशील किसान सुभाष राव के खेत पर बाजरा MP 7878 का फसल प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता रतेरवाल बीज भंडार सुलताना के पियूष शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि धान्या सीड्स के एरिया सेल्स मैनेजर सुरजीत ढिल्लन व क्रय विक्रय सहकारी समिति के व्यवस्थापक सुरेश कुलहरी थे । सुरजीत ढिल्लन ने टाटा ग्रुप के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए धान्या बीज बाजरा, कपास, गेहूं, सरसों के बारे में बताया।

ढिल्लन ने किसान के खेत पर बाजरा एमपी 7878 का प्रदर्शन करते हुए अधिक लम्बाई, ठोस सीटा दिखाया । साथ ही रबी फसल में डीएपी के स्थान पर सिंगल सुपर फास्फेट व बेंटोनाइट सल्फर उपयोग में लेने की सलाह दी । कृषि सलाहकार कुलदीप बलौदा ने अग्रिम रबी सीजन के लिए सरसों एम.जे 1 व डीजे 6111 को अधिक पैदावार के साथ पाला सहन करने वाली किस्म बताया ।दयाराम ने गेहूं रिल 12 की विशेषताएं बताते हुए खाने में स्वादिष्ट व अधिक पैदावार देने वाली किस्म बताया । इस मौके पर बनवारी कटेवा, धर्मपाल कुलहरी, सुनील, रणदीप, बिहारी लाल, ईश्वर सिंह, उमेद, रामनिवास, शीशराम, पवन,प्रताप सिंह, रोहिताश, राकेश सहित काफी महिला किसानों ने भाग लिया ।
Advertisement