Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंबीकानेरराजस्थानस्पेशल

पत्नी की बीमारी में हुआ लाखों का कर्ज, घर-गाड़ी तक बेची; बीकानेर में एक ही परिवार के 4 लोगों ने खाया जहर, 3 की मौत

कर्ज के बोझ से दबे एक परिवार ने जहर खाकर इहलीला समाप्त कर ली. दिल दहलाने वाला यह मामला राजस्थान के बीकानेर जिले से सामने आया है. जहां मंगलवार को एक ही घर में तीन शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. हौरान करने वाली यह घटना बीकानेर के जेएनवीसी इलाके से सामने आई. जहां एक परिवार ने सामूहिक रूप से जहर खा लिया है. इसमें तीन सदस्यों की मौत हो गई है.

Advertisement

बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी का मामला

Advertisement

वहीं एक का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. घटना जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के सेक्टर पांच केसी 42 की है. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 44 वर्षीय राहुल मारू, उसकी पत्नी रूचि मारू व पुत्र आराध्य मारू के रूप में हुई है. वहीं राहुल का सबसे छोटा बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.

Advertisement

Advertisement

सुसाइड नोट में कर्ज की बात लिखी

Advertisement

मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस के अनुसार कर्ज की वजह से ये भयावह कदम उठाया गया है. घटना की सूचना पर आईजी ओमप्रकाश पासवान, एसपी कावेंद्र सागर, एडिशनल एसपी दीपक शर्मा सहित थानाधिकारी सुरेंद्र पचार टीम सहित मौके पर पहुंचे. वही एसएफएल जांच टीमें भी पहुंची. शवों को मोर्चरी रखवाया गया है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार परिवार के मुखिया राहुल मारू की मेडिकल की होलसेल दुकान थी. लेकिन यह धंधा फेल हो गया. प्रथम दृष्टया मौत का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है.

Advertisement

एक साथ एक ही परिवार के तीन लोगों के आत्महत्या की इस घटना की जानकारी मिलते ही घर के बाहर खासी भीड़ जुट गई है. पुलिस ने मृतकों के घर से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें पत्नी की बीमारी पर कर्ज की बात भी सामने आ रही है.

Advertisement

बेटे ने बताया- रात में पापा ने दी थी थी दवा

Advertisement

हॉस्पिटल में इलाजरत परिवार के इकलौते सदस्य चैतन्य ने बताया- रात को पापा ने दवा दी थी. मैंने भी दवा ली थी, जिसके बाद मुझे उल्टी हुई. फिर नींद आ गई. सुबह 10 बजे मेरी आंख खुली तो मम्मी-पापा और बहन बेड पर पड़े थे. उनके मुंह से खून आ रहा था. बेटे ने बताया कि इसके बाद मैंने बुआ मनीषा और फूफा अशोक मारू को फोन करके बुलाया. मकान मालिक अभिषेक भी पास में ही रहते हैं. पड़ोसी भी आ गए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

पत्नी की बीमारी से टूटा परिवार, कर्ज नहीं उतार सका तो की खुदकुशी

Advertisement

बताया गया कि राहुल पत्नी के इलाज में बुरी तरह से कर्ज में डूब गया था. कर्ज के कारण उसने अपना घर और गाड़ी तक बेच दी थी. उनकी पत्नी रुचि को कुछ समय पहले ब्रेन हेमरेज हो गया था. रुचि की बीमारी पर खर्च के कारण राहुल ने करीब 60 लाख रुपए का लोन लिया था. घर, गाड़ी सहित अन्य सामान बेचने के बाद कर्ज पूरा नहीं हुआ. देनदार लगातार उसे परेशान कर रहे थे. राहुल अपना मकान बेचने के बाद जयनारायण व्यास कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था.

Advertisement
गौरतलब है कि इससे पहले 14 दिसम्बर 2023 को बीकानेर के अत्योदय नगर में भी इसी तरह एक ही परिवार के पांच जनों ने आत्महत्या की थी.

 

Advertisement

एसपी बोले- सभी एंगल से हो रही मामले की जांच

Advertisement

आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि बेहद दुखद घटना,एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिले हैं. परिवार पर क़र्ज़ था. सुसाइड नोट भी मिला है, एफएसएल की टीम आई है. सभी पहलुओं पर जांच जारी है. वही एसपी ने बताया की एक परिवार के तीन लोगों का शव मिला है. पति,पत्नी और एक बेटे का शव मिला है एक बेटे का इलाज़ जारी है. क़र्ज़ लेने की बात सामने आ रही है. सभी किराए के घर में रह रहे थे. मामले में पुलिस सभी एंगल से पड़ताल कर रही है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

भाजपा के सीएम फेस और गोगामेड़ी हत्याकांड पर क्या बोले राजेंद्र सिंह राठौड़?

Report Times

भारत में शीर्ष 10 सीमेंट कंपनियां, जानिए हमारे साथ |

Report Times

कांग्रेस के तीन बड़े नेता आएंगे बीकानेर, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर होगा मंथन

Report Times

Leave a Comment