Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशल

अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत निकाली भव्य शोभायात्रा

चिड़ावा। महाराजा अग्रसेन जयंती के मौके पर चिड़ावा में अग्रवाल जन कल्याण समिति की ओर से अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव के तहत आज शहर में अग्रवाल समाज के 18 गोत्र के निशानों और बाइक रैली और महिलाओं ने निशानों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली। इस दौरान महाराजा अग्रसेन की तस्वीर भी रथ पर सजाई गई । निशान शोभायात्रा महाकालेश्वर मंदिर से शुरू होकर कबूतरखाना बस स्टैंड, पुरानी तहसील रोड, पूनिया कॉम्प्लेक्स, राजकला कॉम्पलेक्स, विवेकानंद चौक, तिरंगा स्थल पहुंची। यहां पर श्री विवेकानंद परिषद और श्री रामलीला परिषद समिति की ओर से यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
रामलीला परिषद अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, विवेकानंद मित्र परिषद के रोहिताश्व महला, संजय दाधीच, संदीप फतेहपुरिया, सुरेश डालमिया, पिंचू केडिया, संजय स्वामी, उमाकांत डालमिया, अनिल टेलर, अरुण भीमराजका, श्यामसुख शर्मा, संजय डालमिया आदि के नेतृत्व में समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। यात्रा के दौरान आए अग्रवाल समाज के अध्यक्ष  प्रदीप मित्तल, महामंत्री गिरीश अग्रवाल आदि का अग्रवाल जन कल्याण संस्थान के अध्यक्ष केएम मोदी और संस्थान के सदस्यों ने महाराजा अग्रसेन की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया। वहीं राष्ट्रीय पदाधिकारी शोभायात्रा में भी शामिल हुए। उनका भी जगह जगह स्वागत हुआ। बैंड बाजे व डीजे की मधुर भजनों की धुन के मध्य यात्रा कल्याण राय मंदिर के पास पहुंची। शोभायात्रा कल्याण राय मंदिर के परिक्रमा कर गौशाला रोड होते हुए भगवान परशुराम मार्ग स्थित महाराजा अग्रसेन धाम पहुंचकर विसर्जित हुई। इस दौरान अग्रवाल जन कल्याण समिति के अध्यक्ष के एम मोदी, संरक्षक दामोदर हिम्मतरामका, इंद्र सूरजगढ़िया, अनुज भगेरिया, राहुल सुलतानिया, रोहित सुलतानिया,  बैजनाथ मोदी, राजेश वेद, महेंद्र मोदी, अनिता मोदी, अमित सूरजगढ़िया, अमित गोयल, विकास गुप्ता, प्रशांत अग्रवाल, प्रदीप मोदी, प्रकाश मोदी, अमित गोयल सहित बड़ी संख्या अग्रबन्धु मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

जयपुर में कॉन्स्टेबल ने कांवड़ियों को पीटा: कॉन्स्टेबल को किया गया सस्पेंड, पुलिस कर्मियों ने डीजे को रुकवाकर जबरन बंद करवाया था

Report Times

रेल उपयोग कर्ता परामर्श दात्री:रजनीश चनाना बने रेल उपयोगकर्ता परार्शदात्री कमेटी के सदस्य, सांसद व भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

Report Times

महारानी का अभेद्य किला बनी झालरापाटन सीट, 35 साल में सिर्फ एक बार जीती कांग्रेस

Report Times

Leave a Comment