झुंझुनूं। रिपोर्ट टाइम्स।
झुंझुनूं विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है, 9 बजे तक 10% मतदान
यहां मैदान में कुल 11 उम्मीदवार है। जिनमें कांग्रेस से अमित ओला और भाजपा से राजेन्द्र भांबू में सीधा मुकाबला था, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र गुढ़ा के आने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
बृजेन्द्र ओला के सांसद बनने पर ये सीट खाली हुई थी। विधानसभा आम चुनाव 2023 में बृजेन्द्र ओला ने भाजपा प्रत्याशी बबलू चौधरी को 28863 वोटों के अंतर से चुनाव हराया था। इसके बाद बृजेन्द्र ओला लोकसभा चुनाव लडे़ और चुनाव में जीत हासिल की। जिसके बाद झुंझुनूं विधानसभा सीट खाली हो गई थी। ऐसे में इस बार उपचुनाव में कांग्रेस ने यहां से बृजेंद्र ओला के पुत्र अमित ओला को प्रत्याशी बनाया है। वहीं भाजपा ने 2023 के विधानसभा चुनाव में बागी होकर चुनाव लड़े राजेन्द्र भांबू को उम्मीदवार बनाया है।झुंझुनूं विधानसभा सीट पर कुल 2 लाख 74 हजार 698 वोटर्स है। इनमें से पुरुष 142708, महिला 131820, ट्रांसजेंडर 05, सर्विस वोटर्स 3327, दिव्यांग 2541, युवा (18-19 वर्ष) 10105 वोट है।
जिला निर्वाचन अधिकारी का निरीक्षण
जिला निवार्चन अधिकारी रामावतार मीणा ने जेबी शाह गर्ल्स कॉलेज में ग्रीन थीम पर बनाए गए बूथ का अवलोकन किया। दिव्यांग, महिलाएं व युवा सहित अन्य थीम पर मॉर्डल बूथ बनाए गए है। शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। क्रिटिकल बूथां पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, सुलतान में ID कार्ड दिखाकर ही मतदान बूथों में प्रवेश, मतदाताओं के मोबाइल को भी रखवाया जा रहा बाहर, मतदान स्थल के बाहर हथियारबंद जवानों की तैनाती, मतदान स्थलों पर समुचित व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी.