Report Times
EntertainmentlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमनोरंजन

सलमान खान ने अविनाश- दिग्विजय को नेशनल टीवी पर सिखाया कभी न भूलने वाला सबक

रिपोर्ट टाइम्स।

बिग बॉस के इस वीकेंड का वार में सलमान खान ने दो कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने नेशनल टीवी पर उन दोनों को कभी न भूलने वाला सबक सिखाया. वो दोनों कंटेस्टेंट्स अविनाश मिश्रा और वाइल्ड कार्ड एंट्री दिग्विजय राठी थे. अविनाश मिश्रा ‘बिग बॉस 18’ की शुरुआत से ही किसी न किसी के साथ बहस और लड़ाई-झगड़े के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं.

सलमान खान ने शो के बाकी लोगों से पूछा कि क्या किसी ने जींस पहना है जिसपर कई लोग अपने हाथ खड़े करते हैं. सलमान खान करणवीर मेहरा से जींस लाने को कहते हैं. वो अविनाश को वो जींस देकर उसे फाड़ने के लिए कहते हैं, लेकिन जब वो ऐसा करने में सफल नहीं हो पाते हैं, तो सलमान खान कहते हैं, ये जींस है, से फटती है पर आपसे फट नहीं रही है.

इस बार के एलिमिनेशन के लिए उत्साहित हैं फैंस
बिग बॉस 18 के घर के अंदर पिछला हफ्ता बैक-टू-बैक टास्क और बहस, लड़ाई-झगड़े से भरा हुआ था. अब जैसे ही एक हफ्ता खत्म हो गया है फैंस ये जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि इस हफ्ते घर से बाहर कौन होगा.

सलमान खान ने लगाई फटकार
भाईजान आगे कहते हैं, ‘जींस तो आपसे फट नहीं रही और आप आदमी को फाड़ने की बात कर रहे हैं. आपने बाहर कितने आदमी फाड़े हैं दिग्विजय. वो दोनों कंटेस्टेंट को फटकार लगाते हुए कहते हैं कि आप शायद भूल गए हैं कि आप कौन से शो में आए हैं. ये कोई कराटे कॉम्बैट नहीं है.

Related posts

48 घंटे-4 ऑपरेशन… 5 आतंकी ढेर-एक अरेस्ट, सुरक्षाबलों को ऐसे मिली कामयाबी

Report Times

सस्ता लोन देने के लिए इस बैंक ने लगाया 150 शहरों में एक्सपो

Report Times

Blind murder : 2 साधुओं के ब्लाईंड मर्डर का 72 घंटे मे पुलिस ने किया खुलासा

Report Times

Leave a Comment