दिल्ली। रिपोर्ट टाइम्स।
दिल्ली में बुधवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया. द्वारका एक्सप्रेसवे पर दो कारों की आपस में भिड़ंत के बाद उनमें आग लग गई. हादसा इतना भयानक था कि एक दोनों कार जलकर राख हो गईं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. वहीं अन्य घायल हो गए. घटना पर पहुंचे दमकल अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि हादसे की वजह अभी पूरी तरह से पता नहीं चल पाई, लेकिन पुलिस जांच में जुट गई है.
वजीरपुर फ्लाईओवर पर भीषण हादसा
दिल्ली के वजीरपुर फ्लाईओवर पर इससे पहले 1 दिसंबर को एक बाइक सवार की टक्कर लगने से मौत हो गई थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना में शामिल वाहन की पहचान कर ली गई है, लेकिन वह बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. इसके अलावा पंजाबी बाग इलाके में भी ऐसा मामला सामने आया था. इलाके में तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे युवक को इतनी तेज टक्कर मारी थी कि युवक हवा में उड़कर सड़क की दूसरी तरफ जा गिरा.
घायल युवक की पहचान निखिल सांखला के रूप में हुई है. निखिल सांखला पश्चिमपुरी का रहने वाला बताया गया है. घटना के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया. पुलिस कार चालक की तलाश में लगी हुई है.पंजाबी बाग थाने के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें पीसीआर कॉल से सूचना मिली थी कि युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है.