Report Times
CHIRAWAlatestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

संजय दाधीच, योगेन्द्र कटेवा सहित कई प्रतिभाएं शेखावाटी रत्न सम्मान से सम्मानित

चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।

शहर के जानेमाने रक्तवीर 92 बार रक्तदान करने वाले संजय दाधीच और वरिष्ठ पार्षद योगेन्द्र कटेवा को शेखावाटी रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

रविवार देर रात्रि जयपुर के स्टारडम रिसॉर्ट में हुए समारोह में साध्वी प्रज्ञा भारती, लोहार्गल सूर्य मंदिर पीठ के स्वामी अवधेशाचार्य और अन्य संतों के सानिध्य में हुए समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच थे। अतिथियों ने इस तरह के आयोजन की महत्ती आवश्यकता जताते हुए कहा कि इससे प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ता है और समाज के युवा इनसे प्रेरणा ले सकेंगे।

इस मौके पर वरिष्ठ सामाजिक चिंतक महेश आजाद, उमाशंकर महमिया, डॉक्टर कुसुमलता शर्मा, मास्टर सोलर के नवीन शर्मा, कृष्ण ढस्सा, सरला पाठशाला की अनीता पूनिया, रमेश स्वामी, संदीप बिंवाल सहित 50 अन्य प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया।

आयोजक विप्र वेलफेयर फाउंडेशन की ओर महेश बसावतिया ने सभी का आभार जताया। सभी सम्मानित जनों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान मिलने पर दाधीच को विवेकानंद मित्र परिषद के रोहिताश्व महला, मनोज मान, दामोदर हिम्मतरामका, अशोक पुजारी, अशोक अग्रवाल, प्रदीप पुजारी, कमलकांत पुजारी, पवन भीमराजका, डॉ. चन्द्रमौलि पचरंगिया, श्यामसुख शर्मा, उमाकांत डालमिया, रमेश कोतवाल सहित काफी शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

Related posts

राजस्थान: जेईएन पेपर लीक मामले में SIT का बड़ा खुलासा, पेपर लीक का मास्टरमाइंड निकला एक अध्यापक, 50 लाख में पटवारी को वॉट्सऐप पर बेचा था पेपर

Report Times

राजस्थान में श्री सीमेंट के 24 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड:लेबर को पेमेंट और कोयला खरीदने में भी फर्जीवाड़ा हुआ

Report Times

भ्रष्टाचारियों के नाम,फोटो-वीडियो सार्वजनिक नहीं होंगे… CM के दखल के बाद ACB ने वापस लिया आदेश

Report Times

Leave a Comment