Report Times
CRIMElatestOtherक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरलहनुमानगढ़

खून से सने कपड़ों में गांव में घूम रहा था हत्यारा, फिर हुआ खौफनाक खुलासा

हनुमानगढ़। रिपोर्ट टाइम्स।

हनुमानगढ़ में एक हत्यारा खून से सने कपड़ों में पूरे गांव के चक्कर लगाता रहा। गांव वालों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को बताया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक से पूछताछ की तो युवक ने कुछ ऐसा राज उगला, जिसे सुनकर ग्रामीण ही नहीं पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। आरोपी अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर गांव में घूम रहा था।

खून से सने कपड़ों में घूमता रहा हत्यारा

हनुमानगढ़ के भादरा के हाथियालावास में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक खून से सने कपड़ों में घूम रहा है। तब तक हत्यारा करीब 17 किलोमीटर का चक्कर लगा चुका था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को युवक घूमता हुआ मिल गया, पुलिस ने युवक को पकड़कर कपड़ों पर लगे खून के बारे में पूछताछ की। इसके बाद युवक ने बेहद खौफनाक खुलासा किया।

घर पर मिली मां- बेटे की लाश

पुलिस के मुताबिक युवक ने 5 महीने के बेटे और पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद वह खून से सने कपड़ों में ही गांव में घूमने लगा। पुलिस के मुताबिक आरोपी और मृतका ने प्रेम विवाह किया था। मगर कुछ दिनों पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद आज यह वारदात सामने आई। हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

आरोपी ने पूछताछ में किया खुलासा

पुलिस के मुताबिक आरोपी की निशानदेही पर मां- बेटे के शव बरामद कर लिए हैं। पुलिस और FSL टीम ने घटना स्थल से सबूत जुटाए हैं। मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि आरोपी प्रेम भिरानी का रहने वाला है। जबकि उसकी पत्नी हरियाणा से है। दोनों ने लव मैरिज की थी, दो दिन पहले दोनों में झगड़ा हुआ, जिस पर मकान मालिक ने झगड़ा शांत करवाया था।

Related posts

झुंझुनूं में फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में चोरी: ऑफिस में रखा लैपटॉप और दो चार्जर ले गए चोर, मामला दर्ज

Report Times

जैसलमेर : रामदेवरा में अब किसी को प्रवेश नहीं

Report Times

रुपए की टंकार सुनकर हिल जाएगी दुनिया, करेंसी मार्केट में हो गई बड़ी भविष्यवाणी

Report Times

Leave a Comment