Report Times
latestOtherजम्मू कश्मीरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसेनासोशल-वायरलहादसा

कश्मीर में खाई में गिरा सेना का ट्रक, राजस्थान के जवान नितेश यादव शहीद

अलवर।रिपोर्ट टाइम्स।

राजस्थान के अलवर जिले में एक घर में दो लोगों की मौत की खबर सुन हर शख्स की आंख नम हो गईं। दरअसल अलवर के नितेश यादव CRPF में कश्मीर में तैनात थे, जहां वह एक हादसे में शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर गांव पहुंची, इसके कुछ देर बाद ही शहीद नितेश यादव के चाचा का भी निधन हो गया।

कश्मीर में खाई में गिरा ट्रक, जवान शहीद

जम्मू- कश्मीर में सेना के मूवमेंट के दौरान एक ट्रक खाई में गिर गया। इस हादसे में CISF जवान नितेश यादव शहीद हो गए। नितेश हफ्ते भर पहले ही गांव में छुट्टियां बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे। यहां सेना के मूवमेंट के दौरान उनका ट्रक खाई में गिर गया, जिसकी वजह से नितेश यादव सहित चार जवान शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर जैसे ही अलवर पहुंची, पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया।

शहादत की खबर आई…चाचा भी नहीं रहे

नितेश यादव की शहादत की खबर उनके पैतृक गांव पहुंची। इसके बाद ग्रामीण शहीद नितेश यादव अमर रहे के जयकारे लगाने लगे। शहीद के चाचा भी घर की छत पर खड़े होकर जयकारे लगा रहे थे। इस बीच अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वो छत से नीचे गिर गए। इस हादसे में शहीद के चाचा गंभीर घायल हो गए,  मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका।

एक ही घर में दो मौत…गांव गमगीन

अलवर के बहरोड के रिवाली गांव में एक ही घर में दो लोगों की मौत से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। चाचा- भतीजे के निधन की खबर सुनकर हर शख्स की आंख नम हो गईं, बताया जा रहा है कि आज देर शाम तक शहीद की पार्थिव देह गांव पहुंचेगी। इसके बाद दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Related posts

चिड़ावा : जरूरतमंदों को बांटी राशन सामग्री

Report Times

शिवनगरी के शिवालय: दो ड्योढ़ी के पार शिवालय में विराजे हैं भोले बाबा

Report Times

सांस फूलने से 16 साल के स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत

Report Times

Leave a Comment