reporttimes
गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) का ‘रोड शो’ आयोजित हो रहा है। इस रोड शो को ‘तिरंगा यात्रा’ का नाम दिया गया है जो दो किलोमीटर का होगा। अहमदाबाद के निकोल और बापूनगर में होने वाले इस तिरंगा यात्रा में राज्य भर से पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं सहित लगभग 50,000 लोग शामिल हो रहे हैं। पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया है कि अहमदाबाद के में शुरू हो रहे इस रोड शो के जरिए आज से AAP का चुनाव अभियान शुरू होगा। AAP ने इससे पहले पठानकोट, जालंधर और अयोध्या में भी तिरंगा यात्रा का आयोजन कर चुकी है।