Report Times
EntertainmentlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमनोरंजनसोशल-वायरल

राम कपूर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के मिहिर के करियर पर किया कमेंट, अब एक्टर ने दिया ऐसा जवाब

रिपोर्ट टाइम्स।

पिछले कुछ दिनों से राम कपूर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हालांकि इसकी एक नहीं बल्कि कई वजह है, जिनमें से एक उनका हालिया बयान भी है. इन दिनों हुए उनके एक इंटरव्यू में उन्होंने एकता कपूर के खिलाफ कुछ बयान दिया था, जिसके बाद से दोनों में विवाद छिड़ गया. अब उनका एक और बयान सामने आया है, जिसमें वो अपने को-स्टार अमर उपाध्याय की पिछली बातों की जिक्र करते नजर आ रहे हैं. इस पर एक्टर का रिएक्शन सामने आया है.

अमर उपाध्याय फेमस टीवी सीरियल का जाना-माना चेहरा है. उन्होंने कई सारे प्रोजेक्ट पर काम किया है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के किरदार की वजह से जाना जाता है. हाल ही में राम कपूर ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में ये खुलासा किया है कि उन्होंने अमर को टीवी छोड़कर फिल्मों में न आने की सलाह दी थी. राम ने इंटरव्यू में बताया कि उनके हिसाब से अमर का फिल्मी करियर वैसा नहीं है, जैसा वो चाहते थे, इसे एक्टर ने बेकार डिसीजन बताया है.

ज्यादा दिन घर पर नहीं बैठता हूं

अमर ने इस पर रिएक्शन देते हुए टेली टॉक से बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि मेरे प्रीमियर के एक दिन पहले जर्नलिस्ट ने जब मुझसे इस बारे में पूछा तब मुझे पता चला. उन्होंने कहा कि उस इंटरव्यू को मैंने पूरा देखा भी नहीं है, मुझे बस इतना पता है कि उन्होंने एकता कपूर के बारे में कुछ कहा है, लेकिन मुझे लगा था कि ये सिर्फ अफवाह हैं. राम के टीवी छोड़ने के बयान पर एक्टर ने कहा कि मैं 2,4 दिन से ज्यादा घर पर नहीं बैठता हूं. अगर मैं कुछ दिन तक काम नहीं करता तो मैं पागल होने लगता हूं.

कई प्रोजेक्ट्स हैं अमर के पास

अमर ने कहा कि मैं टीवी नहीं छोड़ने वाला हूं, क्योंकि टीवी ने मुझे लगातार काम दिया है. उन्होंने ये भी बताया कि एक बड़े टीवी शो के लिए उनकी मीटिंग भी होनी है. अमर के हालिया प्रोजेक्ट की बात की जाए, तो हाल ही में उनकी एक गुजराती फिल्म रिलीज हुई, जो कि सक्सेसफुल साबित हुई है. इसके अलावा उनके पास और भी कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं.

Related posts

Narendra Modi Interview: वन नेशन वन इलेक्शन, राम मंदिर और राहुल गांधी पर क्या बोले पीएम मोदी

Report Times

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, सबसे अधिक सहारनपुर में 16.9 फीसदी मतदान

Report Times

संसद की सुरक्षा में सेंध: आरोपी ललित झा को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

Report Times

Leave a Comment