Report Times
CRIMElatestOtherकोटाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजस्थानसोशल-वायरल

NEET स्टूडेंट ने दी जान 10 दिन में कोचिंग स्टूडेंट की सुसाइड का तीसरा केस

कोटा। रिपोर्ट टाइम्स।

राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा में फिर एक NEET स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। उड़ीसा का यह स्टूडेंट अपने कमरे में पंखे से फंदे पर लटका मिला। हालांकि सुसाइड के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। मगर कोटा में इस साल के 16 दिनों में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का यह तीसरा मामला है। जिससे फिर कोचिंग स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

कोटा में NEET स्टूडेंट ने किया सुसाइड

कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक कोचिंग स्टूडेंट ने पंखे से फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया। अभिजीत की लाश अंबेडकर नगर स्थित हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकी मिली। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने अभिजीत के परिजनों को सूचना दे दी है। अब परिजनों के उड़ीसा से आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।  फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

पंखे पर नहीं लगी थी हैंगिग डिवाइस !

कोचिंग सिटी कोटा में सुसाइड करने वाला NEET स्टूडेंट अभिजीत महज 18 साल का था और उड़ीसा का रहने वाला था। वह पिछले साल अप्रैल में ही कोटा आया था, तब से यहां कोचिंग ले रहा था। मगर शुक्रवार को उसका शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। बताया जा रहा है कि जिस हॉस्टल के कमरे में स्टूडेंट रह रहा था। उस कमरे में पंखे पर हैंगिग डिवाइस नहीं लगी थी। जिसकी वजह से छात्र ने पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी।

होशियार छात्र फिर क्यों गले लगाई मौत?

बताया जा रहा है कि 15 जनवरी को ही स्टूडेंट की हॉस्टल मालिक से बात हुई थी, तब उसने एक महीने और रहने की बात कही थी। कल रात 8 बजे मैस वाला टिफिन देने आया तो अभिजीत ने गेट नहीं खोला। इसके बाद उसने बाकी स्टूडेंट को बताया, तब स्टूडेंट्स ने कमरे का गेट तोड़ा तो छात्र का शव फंदे पर झूलता मिला। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। स्टूडेंट का कहना है कि अभिजीत रेगुलर कोचिंग जाता था और पढ़ाई में भी होशियार था। ऐसे में उसने सुसाइड क्यों किया? यह जांच का विषय है।

नए साल के 16 दिनों में तीसरा सुसाइड

कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का पिछले 16 दिनों में यह तीसरा मामला है। अभिजीत से पहले दो और छात्रों ने इसी तरह अपनी जान दे दी थी। 7 जनवरी को हरियाणा का महेंद्रगढ़ के छात्र नीरज जाट ने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड किया था। वह दो साल से कोटा में कोचिंग ले रहा था। इसी तरह अगले ही दिन 8 जनवरी को भी मध्यप्रदेश के गुना के छात्र अभिषेक ने सुसाइड कर लिया था। वह भी कमरे में पंखे से फंदे पर लटका मिला। अभिषेक कोटा में JEE की कोचिंग ले रहा था।

Related posts

41 साल के हुए कपिल शर्मा, अक्षय कुमार ने बर्थडे विश कर कॉमेडियन के घर को लेकर कही ये बात

Report Times

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में रामनवमी पर आरती, भोग, दर्शन का समय बदला, जानें क्या होगी व्यवस्था

Report Times

साहित्यकार डॉ.पचरंगिया को दी श्रद्धांजलि

Report Times

Leave a Comment